New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/14/72ndindependencedaywhatsappmessage-23.jpg)
72वां स्वतंत्रता दिवस
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे वॉट्सऐप जिनसें आप अपने गरीबियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
72वां स्वतंत्रता दिवस
पीएम मोदी तो देश को क्या संदेश देना है इसकी तैयारी कर रहे हैं। पर आप अपने दोस्तों को क्या संदेश देंगे इसकी तैयारी आपने की है। आपसे दूर आपके दोस्त रिश्तेदार जिनसे आप सीधे नहीं मिल पाएंगे उन्हें क्या संदेश देंग और कैसे शुभकामनाएं देंगे इसकी तैयारी कर लीजिए। आपको स्वतंत्रता दिवस से संबंधित बधाई संदेश भी मिल रहे होंगे। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे वॉट्सऐप जिनसें आप अपने गरीबियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। नीचे दिए इन वॉट्सऐप मैसेज से दीजिये अपने करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं-
-चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
-ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
-मैं मुल्क की हिफाजत करुगां, ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है।
-मेरा 'भारत' महान था, महान है और महान रहेगा।
है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा।
-मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
-जिसका ताज हिमालय है,
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है..
'सत्यमेव जयते जहाँ का नारा है, जहां का मजहब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों वो भारत देश
हमारा है…
और मैसेज देखने के लिए यहां क्लिक करें- 72वां स्वतंत्रता दिवस: इन 15 अनोखे मैसेज से दीजिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
-ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में लिपटकर,सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।
Source : News Nation Bureau