रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू : केंद्र

रेल मंत्रालय ने हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू : केंद्र

रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क वाई-फाई (फाइल फोटो)

रेल मंत्रालय ने हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है।

Advertisment

रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने बुधवार को लोकसभा में कहा, 'वर्ष 2016-17 में 100 स्टेशनों पर, वर्ष 2017-18 में 200 स्टेशनों पर और वर्ष 2018-19 में 500 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके मद्देनजर अब तक कुल 707 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी गई है।'

गोहेन ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा गया है कि इस मद में रेलवे को कोई खर्च न करना पड़े।

उन्होंने कहा, 'रेल-टेल ने 'ए-1' और 'ए' वर्ग के स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेसर्स महाता इन्फोर्मेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमआईआईपीएल) के साथ समझौता किया है। यह कंपनी मेसर्स गूगल इंकारपोरेटेड की कंपनी है।'

मंत्री ने कहा, 'ए-1' और 'ए' वर्ग के जिन स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराने के लिए रेल-टेल ने एमआईआईपीएल के साथ समझौता किया है, उसका खर्च दोनों कंपनियां मिलकर वहन करेंगी। रेल-टेल को सलाह दी गई है कि वह 'बी' और 'सी' वर्ग के स्टेशनों के आधार पर राजस्व का अनुपालन करे। 'डी' और 'ई' वर्ग के स्टेशनों के लिए वाई-फाई प्रदान करने के संबंध में निधि उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार विभाग से आग्रह किया गया है।'

और पढ़ेंः शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार की परीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव मंजूर

Source : IANS

Lok Sabha Railway wifi
      
Advertisment