/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/10/special-trains-23.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
यूपी (Uttar Pradesh)बिहार के उन लोगों के लिए खुशखबरी है.. जो अपने घरों से दूर-दराज शहरों में जाकर नौकरी करते हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पांच पूजा स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें त्यौहारी सीजन के मद्देनजर लिया गया है. पूजा स्पेशन ट्रेनें दिल्ली के आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों का संचालन 11 अक्टूबर से शुरू होगा. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू भी हो चुका है. मध्य पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेनों की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें यात्रियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की गई है. यदि किसी भी यात्री ने कोरोना प्रोटोकॅाल का उलंघन करने की कोशिश की तो मोटा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है..
यह भी पढें :पीएम मोदी से बेहतरीन श्रोता नहीं, तानाशाही का आरोप तो प्रोपेगंडाः अमित शाह
पूर्व मध्य रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा, "पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें."
पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर,दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा ।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। pic.twitter.com/KQrhx8KK2m
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 9, 2021
इन ट्रेनों का होगा संचालन
1. गाड़ी संख्या 01676/01675 आनंद विहार (ट) - मुजफ्फरपुर - आनंद विहार (ट) आरक्षित त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 01670/01669 नई दिल्ली- दरभंगा - नई दिल्ली आरक्षित त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 01638/01637 नई दिल्ली - बरौनी - नई दिल्ली सुपरफास्ट आरक्षित त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस
4. गाड़ी संख्या 01662/01661 आनंद विहार(ट) - सहरसा - आनंद विहार(ट) आरक्षित त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस
5. गाड़ी संख्या 01668/01667 आनंद विहार(ट) - जयनगर - आनंद विहार(ट) आरक्षित त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस
HIGHLIGHTS
- रेलवे ने त्यौहारी सीजन में सफर आसान बनाने के लिए लिया फैसला
- ट्रेनों में मास्क पहनना होगा जरुरी.. नहीं तो लगेगा जुर्माना
- बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी
Source : News Nation Bureau