/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/20/24-dinesh-trivedi.jpg)
टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी
मॉनसून सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता दिनेश त्रिवेदी ने मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते ही टीएमसी सांसद ने भारत की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई।
दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ' आज रुपया सबसे कमजोर हालत में है। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। जीडीपी का अनुमान गलत तरीके से लगाया जाता है। विदेश निवेश घटा है, निर्यात घटा, रोजगार घटा और बैंक कर्जे में है'।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ' बीजेपी राम के नाम पर राज करना चाहती है, लेकिन राम खुद राज छोड़कर चले गए। आपके लिए राम अयोध्य़ा में है लेकिन हमारे लिए कण-कण में राम है। आप तो राम पर भी कब्जा करना चाहते हैं लेकिन हम सभी में राम को देखते हैं।
There is only one kind of reply to any question raised on the Government's development claims- Hindu Musalman, Bharat Pakistan aur Kabristan Shamshan: Dinesh Trivedi,TMC #NoConfidenceMotionpic.twitter.com/AHzbA2k1Mi
— ANI (@ANI) July 20, 2018
विकास के नाम पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व रेलमंत्री ने कहा, ' विकास के नाम पर मोदी सरकार के पास एक ही जवाब होता है हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, श्मसान-कब्रिस्तान'।
और पढ़ें : राहुल के भाषण पर बोली कांग्रेस, सदन में भूकंप आ गया, बीजेपी ने बताया अपरिपक्व
दिनेश त्रिवेदी ने आगे कहा, ' आप तमाम योजनाओं का ढोल पीटते हैं, लेकिन सच नहीं बताते क्योंकि आपकी पोल खुल जाएगी।
टीएमसी नेता ने टीडीपी के साथ खड़े होने का दावा करते हुए कहा, ' आज क्या आलम हो गया है कि बीजेपी के सहयोगी रह चुकी टीडीपी को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ रहा है। बीजेपी से एक के बाद एक लोग अलग हो रहे है। हमारी पार्टी और नेता ममता बनर्जी टीडीपी के साथ है।
और पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी ने 'चिपको आंदोलन' शुरु किया है : राजनाथ सिंह
Source : News Nation Bureau