'विकास के मुद्दे पर BJP का एक ही जवाब, हिंदू-मुसलमान...श्मशान-कब्रिस्तान : दिनेश त्रिवेदी

मॉनसून सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता दिनेश त्रिवेदी ने मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते ही टीएमसी सांसद ने भारत की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'विकास के मुद्दे पर BJP का एक ही जवाब, हिंदू-मुसलमान...श्मशान-कब्रिस्तान : दिनेश त्रिवेदी

टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी

मॉनसून सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता दिनेश त्रिवेदी ने मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते ही टीएमसी सांसद ने भारत की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई।

Advertisment

दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ' आज रुपया सबसे कमजोर हालत में है। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। जीडीपी का अनुमान गलत तरीके से लगाया जाता है। विदेश निवेश घटा है, निर्यात घटा, रोजगार घटा और बैंक कर्जे में है'।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ' बीजेपी राम के नाम पर राज करना चाहती है, लेकिन राम खुद राज छोड़कर चले गए। आपके लिए राम अयोध्य़ा में है लेकिन हमारे लिए कण-कण में राम है। आप तो राम पर भी कब्जा करना चाहते हैं लेकिन हम सभी में राम को देखते हैं।

विकास के नाम पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व रेलमंत्री ने कहा, ' विकास के नाम पर मोदी सरकार के पास एक ही जवाब होता है हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, श्मसान-कब्रिस्तान'।

और पढ़ें : राहुल के भाषण पर बोली कांग्रेस, सदन में भूकंप आ गया, बीजेपी ने बताया अपरिपक्व

दिनेश त्रिवेदी ने आगे कहा, ' आप तमाम योजनाओं का ढोल पीटते हैं, लेकिन सच नहीं बताते क्योंकि आपकी पोल खुल जाएगी।

टीएमसी नेता ने टीडीपी के साथ खड़े होने का दावा करते हुए कहा, ' आज क्या आलम हो गया है कि बीजेपी के सहयोगी रह चुकी टीडीपी को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ रहा है। बीजेपी से एक के बाद एक लोग अलग हो रहे है। हमारी पार्टी और नेता ममता बनर्जी टीडीपी के साथ है।

और पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी ने 'चिपको आंदोलन' शुरु किया है : राजनाथ सिंह

Source : News Nation Bureau

No Confidence Motion PM modi monsoon-session Dinesh trivedi
      
Advertisment