कोरोना महामारी के बावजूद दुनिया में घटी गरीबी, जानें क्या हैं अमीरी के नए मानक

नए मानक के अमल में आने के बाद बेहद गरीब लोगों की संख्या में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है. अब विश्व बैंक की गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाली आबादी का हिस्सा 9.1 फीसदी है.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
poverty

दुनिया में गरीबी( Photo Credit : News Nation)

समाज में खुशहाली बढ़ाने और गरीबी कम करना हर सरकार का लक्ष्य होता है. देश में लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, रहन-सहन और कानून-व्यवस्था जैसे हर मुद्दे का आकलन कराती रहती है. उसके आधार पर ही सरकार योजनाएं बनाती है.संयुक्त राष्ट्र संघ, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) जैसी संस्थाएं भी दुनिया के देशों की स्थिति का अध्ययन करती है. अध्ययन से प्राप्त तथ्यों पर निष्कर्ष निकाल कर UNO और IMF रिपोर्ट जारी करती है.  लेकिन अभी  विश्व बैंक (World Bank) ने बेहद गरीब लोगों (Extreme Poverty) की गणना का फॉर्मूला बदल दिया है. इस फॉर्मूले के आधार पर विश्व में बेहद गरीब लोगों की संख्या में गिरवाट आई है. 

Advertisment

साल 2022 से अब पर्चेजिंग पावर पैरिटी (Purchasing Power Parity) के आधार पर रोजाना 2.15 डॉलर यानी 166 रुपये प्रति दिन से कम कमाने वाल लोगों को 'बेहद गरीब' माना जाएगा. विश्व बैंक की नई गरीबी रेखा (World Bank BPL) 2017 की कीमतों पर आधारित है. इससे पहले 1.90 डॉलर यानी 147 रुपये प्रति दिन से कम कमाने वालों को बेहद गरीब माना जाता था. पुराना फॉर्मूला 2015 की कीमतों पर आधारित था.

नए फॉर्मूले से कम हो गए इतने गरीब 

नए मानक के अमल में आने के बाद 'बेहद गरीब (Extreme Poor)' लोगों की संख्या में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है. अब विश्व बैंक की गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाली आबादी का हिस्सा 9.1 फीसदी है. संख्या के लिहाज से बात करें तो बेहद गरीब लोगों की संख्या में नए फॉर्मूले के कारण 1.5 करोड़ की कमी आई है. हालांकि इस कमी के बाद भी अभी दुनिया में बेहद गरीब लोगों की आबादी 68 करोड़ है. इसका अर्थ हुआ कि 68 करोड़ लोगों की रोजाना आमदनी 166 रुपये से कम है.

इस कारण कम हुई गरीबों की संख्या 

विश्व बैंक ने बताया कि बेहद गरीब लोगों की कुल संख्या में कमी आने का मुख्य कारण गरीब अफ्रीकी देशों (African Countries) की क्रय शक्ति में सुधार आना है. पुराने फॉर्मूले के हिसाब से दुनिया के कुल बेहद गरीब लोगों का 62 फीसदी हिस्सा अफ्रीकी देशों में निवास करता था. नए फॉर्मूले के आधार पर इन देशों का हिस्सा कम होकर 58 फीसदी पर आ गया है. हालांकि अभी भी दुनिया की सबसे ज्यादा गरीब आबादी इन्हीं देशों में निवास करती है. विश्व बैंक ने रिपोर्ट में बताया कि सब-सहारन अफ्रीका में महंगाई में 40 फीसदी हिस्सा फूड कंपोनेंट का है. चूंकि इन देशों में फूड इंफ्लेशन (Food Inflation) नाम मात्र का है, इस कारण इनकी क्रय शक्ति में सुधार आया है.

भारत में भी कम हुई गरीबी

भारत में 2011 में चरम गरीबी (Extreme poverty) 22.5 फीसदी थी, जो 2019 तक करीब 12.3 फीसदी घट कर 10.2 फीसदी रह गई. विश्व बैंक पॉलिसी रिसर्च के वर्किंग पेपर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी (Poverty In India) में अधिक गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) की तरफ से जारी वर्किंग पेपर में भी कहा गया था कि भारत ने चरम गरीबी को लगभग खत्म कर दिया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में 2011 में गरीबी 26.3 फीसदी थी, जो 2019 तक 14.7 फीसदी घटकर 11.6 फीसदी रह गई है. वहीं शहरी क्षेत्रों में 2011 में गरीबी 14.2 फीसदी थी, जो 2019 तक 7.9 फीसदी घटकर 6.3 फीसदी हो गई है. बेशक पिछले एक दशक में भारत में गरीबी काफी कम हुई है, लेकिन यह उतनी कम नहीं हुई जितनी उम्मीद की जा रही थी.  

छोटे किसानों को भी हुआ फायदा

वर्किंग पेपर के अनुसार कम जमीन वाले किसानों की आय भी बढ़ी है. 2013 से 2019 के सर्वे के बीच छोटे किसानों की आय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बड़े किसानों की बात करें तो इस अवधि में उनकी आय करीब 2 फीसदी बढ़ी है. विश्व बैंक का पेपर भारत के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि हमारे पास अभी का कोई आधिकारिक डेटा नहीं है. आखिरी बार 2011 में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन ने व्यय सर्वेक्षण जारी किया था. उस वक्त देश ने गरीबी और असमानता के आधिकारिक अनुमान के आंकड़े भी जारी किए थे.

भारत में कोविड से हुआ नुकसान 

भारत की बात करें तो पिछले कुछ सालों में गरीबों की संख्या में कमी आई है. साल 2011 से 2019 के दौरान गरीबी रेखा से नीचे के लोगों (BPL) की संख्या 12.3 फीसदी कम हुई है. भारत में गरीबों की संख्या कम होने का मुख्य कारण ग्रामीण इलाकों में गरीबी कम होना है. ग्रामीण भारत (Rural India) में बेहद गरीब लोगों की संख्या इस दौरान आधी हो गई और 10.2 फीसदी पर आ गई. हालांकि कोविड महामारी ने गरीबी के खिलाफ विश्व की लड़ाई पर काफी बुरा असर डाला. कई रिपोर्ट बताते हैं कि महामारी ने भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों ऐसे लोगों को गरीबी रेखा के दायरे में धकेल दिया, जो बीते सालों के प्रयासों से 'बेहद गरीबी' के दायरे से बाहर निकल पाने में सफल हुए थे. इनके अलावा मध्यम वर्ग के भी करोड़ों लोग महामारी के कारण 'बेहद गरीब' हो गए.

food inflation World Bank World Bank BPL Purchasing Power Parity राशन कार्ड Extreme Poor Extreme Poverty APL in India Poverty In India
      
Advertisment