Delhi MCD Elections: AAP के सबसे ज्यादा उम्मीदवार दागी, BJP के पास करोड़पति अधिक

आप के 248 उम्मीदवारों में से 45, भाजपा के 249 उम्मीदवारों में से 27 और कांग्रेस के 245 उम्मीदवारों में से 25 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. आप से कम से कम 19, भाजपा से 14 और कांग्रेस से 12 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
MCD

इस बार एमसीडी चुनाव में आप के सबसे ज्यादा उम्मीदवार दागी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि आगामी एमसीडी चुनावों (Delhi MCD Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा उतारे गए 18 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस का नंबर आता है. करोड़पति उम्मीदवारों की गिनती में भाजपा सबसे ऊपर है, उसके बाद आप और कांग्रेस (Congress) हैं. एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने 1,349 में से 1,336 उम्मीदवारों के दाखिल किए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण कर यह आंकड़ा निकाला है. 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव में कुल 13 उम्मीदवारों का विश्लेषण नहीं किया गया, क्योंकि उनके हलफनामे ठीक तरह से स्कैन नहीं थे या  राज्य निर्वाचन आयोग दिल्ली की वेबसाइट पर अपलोड नहीं थे. रिपोर्ट में कहा गया है, 'विश्लेषण किए गए 1,336 उम्मीदवारों में से 139 यानी 10 फीसदी ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है. 2017 के एमसीडी चुनावों में, 2,315 उम्मीदवारों में से 173 यानी 7 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज था. यह भी कहा कि 6 फीसदी यानी 76 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं. 2017 में यह आंकड़ा 116 था.  इस बार आप के 248 उम्मीदवारों में से 45, भाजपा के 249 उम्मीदवारों में से 27 और कांग्रेस के 245 उम्मीदवारों में से 25 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. आप से कम से कम 19, भाजपा से 14 और कांग्रेस से 12 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.'

Advertisment

बीजेपी के 65 फीसदी उम्मीदवार हैं करोड़पति
एमसीडी चुनाव में इस बार 42 फीसदी यानी 556 उम्मीदवार करोड़पति हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 के एमसीडी चुनावों में 697 यानी 30 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार थे. रिपोर्ट में कहा गया है, 'चुनावों में धन बल की भूमिका इससे स्पष्ट है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने धनी उम्मीदवारों को टिकट देने में कोताही नहीं बरती है. बीजेपी के 65 फीसदी यानी 162, आप के 60 फीसदी यानी 148 और कांग्रेस के 44 फीसदी यानी 107 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इस चुनाव में लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है, जो 2017 में 1.61 करोड़ रुपये थी. बीजेपी के प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये है. आप उम्मीदवारों के लिए यह 374 करोड़ रुपये और कांग्रेस के लिए 1.98 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ेंः  Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी बोले- यह मोहब्बत-एकता का देश है, लेकिन BJP-RSS...

इस बार आधे से अधिक उम्मीदवार महिलाएं
एमसीडी चुनाव मैदान में इस बार उतरे आधे से ज्यादा उम्मीदवार महिला हैं, जबकि 2017 में, 1,127 यानी 49 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया था. सभी तीन मुख्य राजनीतिक दलों क्रमशः भाजपा, आप और कांग्रेस में आधे से अधिक उम्मीदवार महिलाएं हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आप और बीजेपी दोनों ने 136-136 महिलाओं को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने 132 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के लिए कुल 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. एमसीडी के 250 वार्डों में चार दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना सात दिसंबर को होगी.

HIGHLIGHTS

  • इस बार 42 फीसद यानी 556 उम्मीदवार करोड़पति
  • आधे से ज्यादा उम्मीदवार महिलाएं. आप-बीजेपी आगे
उप-चुनाव-2022 news nation videos Photo MCD Election फोटो MCD Elections 2022 Delhi MCD Elections AAP news nation photo news nation live आप बीजेपी congress news-nation BJP एमसीडी चुनाव ADR कांग्रेस न्यूज ने दिल्ली एमसीडी चुनाव news nation live tv
      
Advertisment