केंद्र सरकार कुडनकुलम संयंत्र की कुल क्षमता अब 1 हजार से बढ़ाकर करेगी 6 हजार मेगावाट

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र की कुल क्षमता छह हजार मेगावाट होगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
केंद्र सरकार कुडनकुलम संयंत्र की कुल क्षमता अब 1 हजार से बढ़ाकर करेगी 6 हजार मेगावाट

डॉ. जितेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र की कुल क्षमता छह हजार मेगावाट होगी।

Advertisment

परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्षत मामलों के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में कहा, 'कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परिसर में इस समय दो ऐसे रिएक्टर काम कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट है। इसके अतिरिक्त परिसर में दो अन्य रिएक्टर केकेएनपीपी 3 और 4 निमार्णाधीन हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'इनकी उत्पादन क्षमता भी 1000 मेगावाट है। इनके साथ ही इतनी क्षमता वाले दो अन्य रिएक्टर केकेएनपीपी 5 और 6 को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन सभी रिएक्टरों का काम पूरा हो जाने पर कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना की कुल क्षमता 6000 मेगावाट हो जाएगी।'

सिंह ने कहा कि कुडनकुलम में परमाणु रिएक्टरों की इन छह इकाइयों के निर्माण पर कुल 111932 करोड़ रुपये की लागत आएगी, और इनके 2025-26 तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है।

और पढ़ेंः मॅानसून सत्र से पहले सुमित्रा महाजन की सांसदों से अपील-चलने दे सदन

Source : IANS

kudankulam plant capacity Central Governement loksabha Jitendra singh 6 thousands mw of kudankulam plant monsoon-session
      
Advertisment