केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र की कुल क्षमता छह हजार मेगावाट होगी।
परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्षत मामलों के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में कहा, 'कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परिसर में इस समय दो ऐसे रिएक्टर काम कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट है। इसके अतिरिक्त परिसर में दो अन्य रिएक्टर केकेएनपीपी 3 और 4 निमार्णाधीन हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'इनकी उत्पादन क्षमता भी 1000 मेगावाट है। इनके साथ ही इतनी क्षमता वाले दो अन्य रिएक्टर केकेएनपीपी 5 और 6 को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन सभी रिएक्टरों का काम पूरा हो जाने पर कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना की कुल क्षमता 6000 मेगावाट हो जाएगी।'
सिंह ने कहा कि कुडनकुलम में परमाणु रिएक्टरों की इन छह इकाइयों के निर्माण पर कुल 111932 करोड़ रुपये की लागत आएगी, और इनके 2025-26 तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है।
और पढ़ेंः मॅानसून सत्र से पहले सुमित्रा महाजन की सांसदों से अपील-चलने दे सदन
Source : IANS