'नौशेरा के शेर' मोहम्मद उस्मान की कब्र क्षतिग्रस्त, बीजेपी सांसद ने पेश की मिसाल

पिछले दिनों ब्रिगेडियार उस्मान की कब्र क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली थी. यह कब्र जिस कब्रिस्तान में है, वह दक्षिणी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के अधिकार क्षेत्र में आता है.

पिछले दिनों ब्रिगेडियार उस्मान की कब्र क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली थी. यह कब्र जिस कब्रिस्तान में है, वह दक्षिणी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के अधिकार क्षेत्र में आता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Naushera Sher Grave

जामिया में है नौशेरा के शेर की क्षतिग्रस्त कब्र.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भाजपा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली 1947-48 के पहले भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की कब्र का जीर्णोद्धार कराने की पेशकश की. राज्यसभा के सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता इस्लाम ने एक बयान में कहा कि वे निजी तौर पर इस महान देशभक्त राष्ट्रीय नायक की कब्र का जीर्णोद्धार कराएंगे.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'चूंकि मेरी पार्टी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों का हमेशा सम्मान करती है, इसलिए भाजपा का एक सांसद होने के नाते मैं उस सिद्धांत का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो यह मामला मेरे ध्यान में लाए.' ज्ञात हो कि पिछले दिनों ब्रिगेडियार उस्मान की कब्र क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली थी. यह कब्र जिस कब्रिस्तान में है, वह दक्षिणी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के अधिकार क्षेत्र में आता है. 

कब्र की हालत पर सेना ने भी पिछले दिनों निराशा व्यक्त की थी और कहा था कि यदि जामिया मिलिया विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी देखभाल नहीं कर सकता तो सेना इसे करने में पूरी तरह सक्षम है. हालांकि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि वह कब्रिस्तान की चारदिवारी और साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार है और कब्रों की देखभाल संबंधित परिवार के सदस्यों द्वारा की जाती है.

Source : News Nation Bureau

Mohammad Usman BJP MP Naushera Ka Sher Grave जीर्णोद्धार कब्र मरम्मत मोहम्मद उस्मान नौशेरा का शेर बीजेपी एसपी Restoration जामिया मिलिया इस्लामिया indian-army Jamia Millia Islamia
Advertisment