Advertisment

Trump Rally Shooting: डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिका के इन राष्ट्रपतियों पर भी हुआ था हमला, चार की चली गई थी जान

Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी रैली में हुए हमले में बाल-बाल बच गए. लेकिन अमेरिका में ट्रंप से पहले भी कई राष्ट्रपतियों पर हमला और उनकी हत्या कर दी गई. इस सूची में कई नाम शामिल हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump Rally Attack

Donald Trump Rally Attack ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को उस वक्त हमला हो गया. जब वह पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे. सभी रैली में एक युवक ने गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में ट्रंप बाल-बाल बच गए. हालांकि, गोली लगने से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप जख्मी हो गई. गोली उनके कान को छेदते हुए चली गई. हालांकि ट्रंप सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में किसी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला हुआ हो. ट्रंप से पहले भी कई राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पर इसी तरह के हमले हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अब तक चार ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं जिनकी पद पर रहते हुए हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रम्प की रैली के दौरान गोलीबारी, पूर्व राष्ट्रपति को भी आई चोट, सुरक्षा बलों ने शूटर को किया ढेर

अमेरिका के इन राष्ट्रपतियों की हो चुकी है हत्या

इस सूची में पहला नाम अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का है. जिनकी 14 अप्रैल, 1865 को जॉन विल्क्स बूथ नाम के शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनपर हमलावर ने तब हमला बोला था जब वे अपने परिवार के साथ वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इनके अलावा अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड लिंकन की थी हत्या की गई थी. राष्ट्रपति पद संभालने के मात्र छह महीने बाद ही उनकी हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, जेम्स गारफील्ड लिंकन 2 जुलाई, 1881 को न्यू इंग्लैंड जाने वाले थे. उन्हें ये यात्रा ट्रेन से करनी थी. जब वे ट्रेन पकड़ने के लिए वाशिंगटन में एक रेलवे स्टेशन से गुजर तभी उनपर गोलीबारी कर दी गई.

आज तक नहीं सुलझी केनेडी की मौत की गुत्थी

वहीं साल 1901 में अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले को भी गोली मारी गई थी. 6 सितंबर, 1901 को न्यूयॉर्क में हुए हमले में उनकी जान चली गई. हालांकि हमले के बाद डॉक्टरों को उम्मीद थी कि मैकिन्ले ठीक हो जाएंगे, लेकिन गोली के घावों के आसपास गैंग्रीन फैल गया. जिसके चलते 14 सितंबर, 1901 को मैकिन्ले की मौत हो गई.  इनके बाद साल 1963 में अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की भी हत्या कर दी गई. नवंबर 1963 उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि उनकी मौत की गुत्थी आजतक नहीं सुलझी कि आखिर केनेडी की मौत के पीछे कौन था.

ये भी पढ़ें: 'दोस्त पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं...', ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की PM मोदी ने की कड़ी निंदा

इन राष्ट्रपतियों पर भी हो चुका है हमला

यही नहीं अमेरिका के ऐसे भी कुछ राष्ट्रपति रहे हैं जिनपर हमला हुआ लेकिन वह हमले में बच गए. इस सूची में पहला नाम अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन का है. वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जिन पर जानलेवा हमला हुआ था. ये हमला 30 जनवरी 1835 को हुआ था, तब एक शख्स ने राष्ट्रपतकि जैक्सन पर रिवॉल्वर तान दी. गनीमत ये रही कि फायर मिस हो गया और उनकी जान बच गई. हालांकि, हमलावर ने दूसरी पिस्तौल से भी हमला किया लेकिन वो फायर भी मिस हो गया. उसके बाद हमलावर ने रिवॉल्वर की बट से ही जैक्सन पर हमला कर दिया.

राष्ट्रपति फ़्रैंकलिन रूजवेल्ट पर भी चली थी गोली

इनके अलावा अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ़्रैंकलिन रूजवेल्ट पर भी हमला हुआ था. उन पर मियामी में गोलियां चलाई गई थीं, लेकिन इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. वहीं अमेरिका के 33वें राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन पर भी हमला हुआ था. उनपर नवंबर 1950 में दो बंदूकधारियों ने धावा बोल दिया था. जिसमें व्हाइट हाउस का एक पुलिसकर्मी मारा गया था.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर कैसे हुआ था अटैक, किस जगह से चलाई गई थीं गोलियां ? Video सामने आया

गेराल्ड फोर्ड और बुश पर भी हुआ था हमला

अमेरिका के 38वें राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड पर साल 1975 में कुछ ही हफ्तों के भीतर दो बार हमला किया गया था. हालांकि दोनों हमलों में उनकी जान बच गई. इसके बाद 40वें अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को वाशिंगटन डीसी में गोली मार दी गई थी. लेकिन उनकी जान बच गई. जबकि 2005 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर भी हमला हुआ था. दरअसल, बुश साल 2005 में जॉर्जियाई राष्ट्रपति मिखाइल साकाश्विली के साथ त्बिलिसी में एक रैली में भाग ले रहे थे, तभी उनकी ओर एक हथगोला फेंका गया. वहीं साल 2011 में एक व्यक्ति पर तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा की हत्या की कोशिश का आरोप लगा था. तब अधिकारियों ने कहा था कि उसने व्हाइट हाउस में गोलियां चलाईं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Attack on Donald Trump US President donald trump attack video Abraham Lincoln trump attack Donald Trump full list of us president attack us president attack list
Advertisment
Advertisment
Advertisment