/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/19/91-anand.jpg)
राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा मोदी सरकार को घेरते हुए कालेधन और बैंक फ्रॉड का मुद्दा उठाया।
आनंद शर्मा ने कहा, ‘ पिछले दो सालों में इतना पैसा गया है देश के बाहर, जितना दशकों में नहीं गया है। दो सालों में भारत का स्विस बैंक में पैसा बढ़ा है। आपने कहा कि लोगों ने पैसा बैंक के खातों में जमा किया, वो पैसा बाहर चला गया।’
The truth is that your agencies are being misused. Are there two laws in the nation? One implemented from the political point of view for political rivals & the other for your own people on whom there are serious allegations?: Anand Sharma, Congress in Rajya Sabha #MonsoonSessionpic.twitter.com/6ducM4jHvl
— ANI (@ANI) July 19, 2018
इसके साथ ही आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा, ‘क्या देश में जांच एजेंसिया सिर्फ राजनीतिक दलों के लिए है या फिर देश से पैसा लेकर भागने वालों के खिलाफ भी कुछ कर रही है। सरकारी एजेंसियों का ऐसा दुरुपयोग पहले हमने कभी नहीं देखा, जैसा इन दिनों हो रहा है।’
और पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास की ही नहीं, लोकसभा में सोनिया के 'विश्वास' की भी होगी परीक्षा
मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि पहले आप कैग की रिपोर्ट का हवाला देते थे लेकिन क्या आज उसकी रिपोर्ट देखते हैं।‘
आनंद शर्मा ने कहा, ' मंत्री बताएं कि अबतक कितने भ्रष्टाचारियों को पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन हुआ था, लेकिन 4 सालों में लोकपाल क्यों नहीं बना सरकार बताए।'
और पढ़ें : एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का साथ देगी शिवसेना
Source : News Nation Bureau