बंगाल में ऐसे आएंगी 200 सीटें, अमित शाह ने समझाया रोडमैप

गृहमंत्री अमित शाह की ओर से तैयार पन्ना प्रमुख का मॉडल पश्चिम बंगाल में भी अपनाया जाएगा. वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर दर्ज नामों को भाजपा के पाले में लाने की जिम्मेदारी एक-एक सक्रिय कार्यकर्ता को सौंपी जाएगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Amit Shah

अमित शाह ने दिया पश्चिम बंगाल में जीत का मूलमंत्र.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की मीटिंग कर पार्टी नेताओं को राज्य में दो सौ सीटें जीतने का रोडमैप समझाया. उन्होंने बूथ लेवल पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. गृहमंत्री अमित शाह की ओर से तैयार पन्ना प्रमुख का मॉडल पश्चिम बंगाल में भी अपनाया जाएगा. वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर दर्ज नामों को भाजपा के पाले में लाने की जिम्मेदारी एक-एक सक्रिय कार्यकर्ता को सौंपी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी से नाराज चल रहे कुछ सांसद और विधायकों के भाजपा में आने की इच्छा जताने के मसले पर भी विचार-विमर्श हुआ.

Advertisment

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पहले कोर कमेटी की मीटिंग केंद्रीय मुख्यालय पर होनी थी, लेकिन बाद में यह मीटिंग गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर होनी तय हुई. सायं छह बजे से पश्चिम बंगाल भाजपा के सभी प्रमुख नेता गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे. इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश संगठन महामंत्री अमिताभ चक्रवर्ती प्रमुख रूप से हिस्सा लिए.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के प्रभाव वाली सीटों के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुराने वफादार कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित सम्मान मिलना जरूरी है ताकि उनमें किसी तरह की निराशा न हो. इसके साथ ही बंगाल में संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान लगातार चलते रहना चाहिए.

गृहमंत्री अमित शाह ने दो सौ सीटें जीतने के लिए सभी नेताओं से जी-जान से जुट जाने की अपील की. उन्होंने पार्टी नेताओं को वर्ष 2019 की तरह कड़ी मेहनत करने की अपील की ताकि फिर से चुनावी नतीजे चौंकाने वाले हों. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल में बंगाल दौरे के दौरान किसानों से कनेक्ट होने के लिए 'एक मुट्ठी चावल' अभियान शुरू किया था. गृहमंत्री अमित शाह ने मौजूदा समय किसान आंदोलन को देखते हुए राज्य के किसानों से पार्टी नेताओं को लगातार संपर्क कर मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए किए गए कार्यों को बताने का भी निर्देश दिया.

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 assembly-elections West Bengal अमित शाह Roadmap 200 Seat हार-जीत के समीकरणरण ममता बनर्जी रोडमैप पश्चिम बंगाल Mamta Banerjee amit shah Winning Strategy
      
Advertisment