New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/13/movies-collarge-14.jpg)
देशभक्ति से भरी फिल्में
इस साल 15 अगस्त पर तीन फिल्में अक्षय कुमार की गोल्ड, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते और धर्मेद्र देओल की यमला पगला बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है। बॉलीवुड में देशभक्ति और आजादी पर आधारित फिल्मों का सिलसिला आज से नहीं 70 सालों से भी ज्यादा पुराना है। इन फिल्मों में अक्सर देश के वीर नायकों या फिर उनके संघर्षों को बखूबी दिखाया गया। इस साल देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर हम आपको बॉलीवुड की 15 फिल्मों के बारे में बता रहे जो आपके अंदर की देशभक्ति को जगा देंगी।
Advertisment
इसे भी पढ़ें: Independence Day 2018: बचपन की याद दिला देंगे देशभक्ति ये भरे ये 5 गीत
Source : News Nation Bureau