गणतंत्र दिवस के अलावा 26 जनवरी और क्‍यों है खास, जानें इतिहास के पन्‍नों से

अपने देश का बच्‍चा-बच्‍चा जानता है कि 26 जनवरी का मतलब अपना गणतंत्र दिवस (70th Republic Day) .

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
गणतंत्र दिवस के अलावा 26 जनवरी और क्‍यों है खास, जानें इतिहास के पन्‍नों से

गणतंत्र दिवस 2019 परेड (Republic Day 2019 Parade) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं. (फाइल फोटो)

भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस (70th Republic Day) मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस 2019 परेड (Republic Day 2019 Parade) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं. अपने देश का बच्‍चा-बच्‍चा जानता है कि 26 जनवरी का मतलब अपना गणतंत्र दिवस (70th Republic Day) . स्‍कूलों और सरकारी संस्‍थानों में तिरंगा फहराना, राष्‍ट्रगान गाना, मिठाई खाना या टीवी के सामने बैठकर राजपथ पर सेना का परेड देखना. लेकिन भारत और विश्‍व इतिहास में और भी ऐसी घटनाएं हुई हैं इस दिन, आइए जानते हैं उन महत्‍वपूर्ण घटनाओं को...

Advertisment
  • 1956- साल 1956 में मुगल सम्राट बाबर के पुत्र हुमायूं की मृत्यु हो गई थी.

  • 1930- ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया.

  • 1931- 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' के दौरान ब्रिटिश सरकार से बातचीत के लिए महात्मा गांधी रिहा किए गए थे.

यह भी पढ़ेंः भारतीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के बारे में जानिए 26 दिलचस्प तथ्य

  • 1949- संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत का संविधान सुपूर्द किया. इस दिन भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था.
  • 1950- भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ और भारत का संविधान लागू हुआ.

  • 1950- स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने अपने पद से त्यागपत्र दिया और डा. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने.

यह भी पढ़ेंः Republic Day 2019: विशेष अतिथि को बुलाने की रही है परंपरा, 1950 से अब तक यह रहे हैं गेस्ट

  • 1950- अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रूप में अपनाया गया.
  • 1963- मोर के अद्भुत सौंदर्य के कारण भारत सरकार ने 26 जनवरी को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया.
  • 1972: दिल्ली के इंडिया गेट पर राष्ट्रीय स्मारक अमर जवान ज्योति को स्थापित किया गया.

यह भी पढ़ेंः 26 जनवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है Republic Day,जानें इसके पीछे क्‍या है वजह

  • 1981- पूर्वोत्तर भारत में हवाई यातायात सुगम बनाने को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवा वायुदूत प्रारम्भ हुई.
  • 1982- पर्यटकों को विलासितापूर्ण रेल यात्रा का आनंद दिलाने के लिए भारतीय रेल ने पैलेस ऑन व्हील्स सेवा शुरू की.

  • 2001- गुजरात के भुज में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप, जिसमें में हजारों लोग मारे गए.
  • 2008- 59वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने परेड की सलामी ली.

  • 2008- एन.आर. नारायणमूर्ति को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑवर’ से सम्मानित किया गया.

विश्व इतिहास में महत्वूपर्ण है 26 जनवरी

  • 1666- फ्रांस ने इंग्लैड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
  • 1845- ब्रिटिश जनरल चार्ल्स गार्डन सूडान में मारे गए.
  • 1931- हंगरी और ऑस्ट्रिया ने ‘शांति संधि’ पर हस्ताक्षर किए.
  • 1934- जर्मनी और पौलैंड के बीच दस वर्षीय अनाक्रमण संधि हुई.
  • 1981- वायुदूत हवाई सेवा की शुरुआत हुई.
  • 1990- रोमानिया के उपराष्ट्रपति डी. माजिलू ने इस्तीफा दिया.
  • 1999- महिलाओं के यौन शोषण पर विश्व सम्मेलन का ढाका (बंगलादेश) में आयोजन.
  • 2000- कोंकण रेलवे परियोजना पूर्ण हुई और प्रथम यात्री गाड़ी चलाई गयी.
  • 2004- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष बिल गेट्स को ‘नाइट’ की उपाधि प्रदान करने की घोषणा की.
  • 2006- फिलीस्तीन में हुए चुनावों में हमास ने ज़्यादातर सीटों पर कब्जा किया.

Source : News Nation Bureau

26 January Ramnath Kovind Twitter First Parade republic day 2019 history of 26 January 26 jan republic-day
      
Advertisment