Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अगर RCB ने दोहराई अपनी ये गलती, तो फिर टूटेगा ट्रॉफी जीतने का सपना!

IPL 2025: आइए इस आर्टिकल में आपको एक आरसीबी की एक ऐसी गलती के बारे में बताते हैं, जिसके चलते टीम 17 सालों से पहली ट्रॉफी के लिए तरस रही है...

Advertisment
author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB virat kohli
Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऐसे में सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट चुकी हैं. मेगा ऑक्शन कमजोर टीमों के लिए अच्छा मौका होता है, क्योंकि यहां उन्हें नए सिरे से टीम तैयार करने का मौका मिलता है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पास एक बार फिर अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर बेहतर टीम तैयार करने का अच्छा मौका होगा. तो आइए आपको एक आरसीबी की एक ऐसी गलती के बारे में बताते हैं, जिसके चलते टीम 17 सालों से पहली ट्रॉफी के लिए तरस रही है...

Advertisment

RCB को बनाना होगा प्लान

अक्सर जब RCB मेगा ऑक्शन में उतरती है, तो देखा जाता है कि वह ऐसे खिलाड़ियों पर भी बोली लगाने लगती है, जिसकी उन्हें कुछ खास जरूरत नहीं होती है. ऐसे में आरसीबी अब मेगा ऑक्शन में एक प्रॉपर प्लानिंग के साथ उतरना होगा और हर खिलाड़ी के साथ-साथ उन्हें खरीदने के लिए अधिकतम प्राइज भी डिसाइड करनी होगी. कई बार फ्रेंचाइजी अपने टारगेट प्लेयर को खरीदने के चक्कर में बड़ी राशि खर्च कर देती है, जिसका असर उनकी टीम बिलडिंग पर पड़ता है. 

कई बार ऐसा लगता है कि आरसीबी बिना किसी प्लानिंग के ही मेगा ऑक्शन में पहुंच जाती है और फिर वहां गलत फैसलों का हरजाना उसे पूरे सीजन उठाना पड़ता है. उम्मीद है कि इस बार आरसीबी ऑक्शन में अपनी टीम के लिए बेस्ट प्लेयर्स खरीदकर एक मजबूत टीम तैयार करने में सफल होगी.

Advertisment

17 सालों से पहली ट्रॉफी के लिए तरस रही टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है और इस टीम में हमेशा ही बड़े-बड़े नाम शामिल रहते हैं. मगर, फिर भी आज तक पिछले 17 सालों से ये टीम अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में है. जी हां, आरसीबी उन आईपीएल टीमों में से एक है, जिसने आज तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. 

आपको बता दें, RCB ने कुल 3 बार फाइनल खेला है. सबसे पहले 2009, फिर 2011 और फिर 2016 में आखिरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं, टीम कुल 9 बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन बदलेंगे टीम और बनेंगे चेन्नई का हिस्सा? ट्रेड में मैच विनर ऑलराउंडर CSK को देगी RR

IPL 2025 ipl cricket sports news in hindi indian premier league latest ipl news in hindi today sports news in hindi ipl news in hindi updates Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment