Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में हिंसा जारी है. वक्फ कानून के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है. हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. भाजपा ममता सरकार पर हिंसा को भड़काने और प्रदर्शनकारियों को शह देने का आरोप लगा रही है. हालांकि, ममता बनर्जी ने इन आरोपों को खारिज किया और खुद को निर्दोष बताया. इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद गए हैं. वे वहां लोगों से बात करेंगे और लोगों के अनुसार एक नई रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती ने इस बीच, हिंसा को लेकर ममता सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हिंसा का कारण भी बताया है. आइये जानते हैं.