/newsnation/media/media_files/2025/06/28/174-catches-were-missed-in-ipl-2025-know-which-team-had-the-worst-fielding-2025-06-28-16-18-50.jpg)
174 catches were missed in IPL 2025 know which team had the worst fielding Photograph: (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खत्म हुए काफी वक्त हो चुका है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अब हम आईपीएल 2025 में ड्रॉप किए गए कैचों की बात क्यों कर रहे हैं. असल में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शर्मनाक फील्डिंग की और 9 कैच छोड़े, जो वाकई निराशाजनक था.
चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2025 में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स. जी हां, CSK ने 14 मैच खेले, जिसमें 16 कैच ड्रॉप किए और 13 बार रन आउट करने का मौका भी गंवाया.
दिल्ली कैपिटल्स
लिस्ट में दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स का है, जिसने प्लेऑफ का सफर तय किया था. 15 मुकाबलों में दिल्ली ने 15 कैच ड्रॉप किए और 14 बार रन आउट करने का मौका भी गंवाया.
पंजाब किंग्स
IPL 2025 में रनरअप रही पंजाब किंग्स की टीम का नाम सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप करने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. PBKS ने 8 मुकाबले खेले, जिसमें 13 कैच ड्रॉप किए और 20 बार रन आउट करने का मौका भी हाथ से जाने दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है, क्योंकि टीम ने कुल 14 कैच ड्रॉप किए और 22 बार रन आउट का मौका भी गंवाया.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स का नाम लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है, जिसने आईपीएल 2025 में 11 कैच छोड़े और 17 बार रन आउट करने का मौका भी हाथ से जाने दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में 9 कैच ड्रॉप किए और 13 बार रन आउट करने का मौका गंवाया. इस लिस्ट में SRH का नाम 6वें पायदान पर है.
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 कैच ड्रॉप किए और 18 बार रन आउट करने का मौका भी गंवाया. GT का नाम लिस्ट में 7वें नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में 8 कैच ड्रॉप किए और 24 बार रन आउट करने का मौका गंवाया. इसी के साथ MI लिस्ट में 8वें पायदान पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 में अच्छी फील्डिंग की और सिर्फ 7 कैच ड्रॉप किए. हालांकि, उनसे भी 12 बार रन आउट के मौके हाथ से छूटे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
18 सालों बाद ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 7 कैच ड्रॉप किए और 19 बार रन आउट के मौके गंवाए. इसलिए उनका नाम लिस्ट में सबसे आखिर में है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में बहुत चलता है इस इंग्लिश खिलाड़ी का बल्ला, बनेगा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा!