Hinduja family Case: ब्रिटेन के अरबपति भारतवंशी हिंदुजा फैमिली को नौकरों का शोषण करना भारी पड़ा गया. मामले में परिवार के चार सदस्यों को साढ़े चार साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है. उनको ये सजा स्विट्जरलैंड की एक क्रिमिनल कोर्ट ने दी है. कोर्ट ने हिंदुजा फैलिमी के इन सदस्यों को उनके जिनेवा स्थित आलीशान विला में नौकरों का शोषण करने के लिए जिम्मेदार ठहराया. आरोप हैं कि हिंदुजा फैमिली के ये लोग नौकरों को बहुत कम वेतन देते थे, जबकि उससे ज्यादा पैसा कुत्तों पर खर्च कर देते थे. आइए जानते हैं कि कौन है हिंदुजा फैमिली.
ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोपों से मुक्त
हालांकि, कोर्ट ने हिंदुजा फैमिली के सदस्यों पर लगे उन गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि जिनेवा में उनके विला में काम करने वाले नौकरों को ह्यूमन ट्रिफिकिंग के जरिए लाया गया था. हिंदुजा फैमिली के प्रकाश हिंदुजा (78) और कमल हिंदुजा (75) जो खराब स्वास्थ्य के कारण मुकदमे में शामिल नहीं हुए. उनको भी (प्रत्येक को) साढ़े चार साल की सजा सुनाई गई. इनके अलावा प्रकाश हिंदुजा के बेटे अजय हिंदुजा और बहू नर्मता हिंदुजा को सजा हुई है. कोर्ट ने कहा कि चारों लोग श्रमिकों का शोषण करने और अनधिकृत रोजगार देने के दोषी हैं. कोर्ट ने तस्करी के आरोपों को इस आधार पर खारिज कर दिया कि कर्मचारी समझ गए थे कि वे क्या कर रहे हैं.
'नौकरों से ज्यादा कुत्तों पर खर्च'
हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने नौकरों का शोषण किया. उनके पासपोर्ट्स को जब्त करके रखा ताकि वे विला छोड़कर नहीं जा सकें. नौकरों के बहुत कम पैसों में काम करने पर मजबूर करना. उनको स्विस फ्रैंक में नहीं भारतीय रुपये में काम के लिए पैसे देना. एक दिन में 18 घंटे काम करना और उसके बदले मामूली वेतन देना. साथ ही ये आरोप लगाया गया कि कुछ श्रमिक कथित तौर पर केवल हिंदी बोलते थे और उन्हें भारतीय रुपयों में वेतन दिया जाता था, जिसे वे कभी नहीं ले पाते थे. मुकदमे के दौरान, अभियोजकों ने आरोप लगाया कि परिवार ने अपने नौकरों की तुलना में अपने कुत्ते पर अधिक खर्च किया था.
हिंदुजा परिवार का आया बयान
स्विस कोर्ट से सजा सुनाए जाने के फैसले पर हिंदुजा फैमिली का बयान सामने आया है. हिंदुजा परिवार ने कहा है कि वे स्विस कोर्ट द्वारा चार सदस्यों को जेल की सजा के फैसले से स्तब्ध और निराश हैं. अब हिंदुजा फैमिली इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपील दायर की है. एडवोकेट येल हयात, रॉबर्ट असेल और रोमेन जॉर्डन हिंदुजा फैमिली का केस कोर्ट में लड़ रहे हैं. बता दें कि हिंदुजा फैमिली ने दशकों पहले स्विट्जरलैंड में विला बनाया था. 2007 में भी प्रकाश को इसी तरह के हालांकि कम आरोपों में दोषी ठहराया गया था.
कौन हैं हिंदुजा फैमिली?
- 1914 में ब्रिटिश राज में भारत के सिंध क्षेत्र में परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने कमोडिटी-ट्रेडिंग बिजनेस की स्थापना की, जिसे उनके 4 बेटों ने आगे बढ़ाया.
- शुरू में बॉलीवुड फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर वितरित करने में सफलता मिली. 2023 में सबसे बड़े बेटे श्रीचंद का निधन हो गया.
- हिंदुजा फैमिली के मीडिया, एनर्जी, फाइनेंस सेक्टर में बड़े कारोबार हैं. फैमिली के पास अकूत दौलत है, उसकी सामूहिक संपत्ति 14 बिलियन डॉलर है.
- हिंदुजा फैमिली एशिया के टॉप 20 सबसे अमीर परिवारों में शुमार है. प्रकाश हिंदुजा और उनके भाई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मीडिया, पावर, रियल एस्टेट और हेल्थ केयर सेक्टर में कारोबार की देखरेख करते हैं.
Source : News Nation Bureau