Infosys Visa: नारायण मूर्ति को बड़ा झटका, इंफोसिस पर लगाया गया ₹283 करोड़ का जुर्माना, क्या है पूरा मामला?

Infosys Visa: भारतीय अरबपति उद्योगपति नारायणमूर्ति को बड़ा झटका लगा है. उनकी कंपनी इंफोसिस पर ₹283 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला?

Infosys Visa: भारतीय अरबपति उद्योगपति नारायणमूर्ति को बड़ा झटका लगा है. उनकी कंपनी इंफोसिस पर ₹283 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Narayana Murthy

Infosys Visa: नारायण मूर्ति को बड़ा झटका, इंफोसिस पर लगाया गया ₹283 करोड़ का जुर्माना, क्या है पूरा मामला?

Infosys Visa: भारत के अरबपति बिजनेसमैन नारायण मूर्ति को तगड़ा झटका लगा है. उनके टेक कंपनी इंफोसिस पर अमेरिका में 283 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है. आरोप हैं कि इंफोसिस अेरिका में इमिग्रेशन फ्रॉड (Immigration Fraud) के सबसे बड़े मामले में लिप्त है. हालांकि अब कंपनी इस पूरे मामले से निपटने में जुटी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है, जिससे चलते इंफोसिस पर इतना तगड़ा जुर्माना ठोका गया है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Kash Patel: कौन हैं भारतवंशी काश पटेल, जिनके काम के दीवाने हैं डोनाल्ड ट्रंप, बनाया FBI का नया डायरेक्टर

इंफोसिस पर क्या है आरोप

इंफोसिस पर आरोप है कि कंपनी ने सिस्टेमिक विजा फ्रॉड (Systemic Visa Fraud) और यूएस इमिग्रेशन सिस्टम का दुरुपयोग किया है. कंपनी ने ये फ्रॉड अनुचित लाभ कमाने के लिए किया. आरोपों के अनुसार, इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को H-1B Visa के बजाय B-1 विजिटर वीजा जारी करके अमेरिकी वीजा नियमों का उल्लंघन किया. कंपनी ने सख्त वेतन नियमों और इमिग्रेशन आवश्यकताओं को दरकिनार किया.  ये सब कंपनी ने लेबर कॉस्ट (Labour Costs) को कम अनुचित लाभ कमाया.  

जरूर पढ़ें: Big News: चीन का बड़ा कांड Exposed! भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी चोरी कर किया ये खेला, कंपनियों पर बैन की मांग

आरोपों पर इंफोसिस का रूख

इंफोसिस के खिलाफ लगे आरोपों में आगे दावा किया गया है कि कंपनी ने वीजा नियमों का घोर दुरुपयोग किया है. ऐसा कर कंपनी ने फेयर लेबर प्रैक्टिस (fair labour practice) और यूएस इमिग्रेशन सिस्टम की अखडंता को कमजोर किया है. इंफोसिस ने अपने खिलाफ 238 करोड़ रुपये के मुकदमे पर सहमति जताई और भविष्य में इमिग्रेशन कानूनों के उल्लंघन को रोकने और वीजा प्रणाली को पारदर्शिता के साथ अपनाने की प्रतिबद्धतता को दोहराया है. हालांकि, कंपनी ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों के लिए दायित्व स्वीकार नहीं किया है.

जरूर पढ़ें: ₹30 हजार के निवेश पर मिलेंगे 8 लाख, जैकपॉट से कम नहीं है ये योजना, खुशी से झूमे लाभार्भी!

America Donald Trump US News Infosys Explainer Immigration Infosys IT Company Infosys Co-Founder Infosys Fraud Infosys Chairman US Immigration Infosys Visa Infosys Visa Fraud
      
Advertisment