/newsnation/media/media_files/2026/01/07/how-to-use-emerson-rod-safely-know-how-to-use-it-safely-as-two-sisters-died-in-muzaffarnagar-2026-01-07-23-47-58.jpg)
How to use Emerson Rod safely (AI)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां घर में पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल होने वाली रॉड की चपेट में आने से दो बहनों की मौत हो गई है. 21 साल की और 19 साल की बहनों की करंट लगने से जान चली गई. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मामला मुजफ्फरनगर के रम्पुरी इलाके की है.
ऐसे में एक सवाल आता है कि आखिर इमर्शन रॉड कितनी सुरक्षित है? इमर्शन रॉड से हादसे कैसे होते हैं? इमर्शन रॉड इस्तेमाल करते वक्त क्या जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए…
कितनी सुरक्षित है इमर्शन रॉड
इमर्शन रॉड को अगर आप ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो ये बहुत ज्यादा सुरक्षित है. लेकिन अगर आपने हल्की सी भी लापरवाही बरती तो आपको जोखिम का सामना करना पड़ सकता है. जब भी आप रॉड खरीदें तो ध्यान दें कि वह अच्छी गुणवत्ता वाली हो. आईएसआई का हॉलमार्क हो. रॉड का इस्तेमाल करते वक्त आपको सुरक्षा सावधानियां का पालन जरूर करना चाहिए. समय-समय पर आप रॉड को चेक करते रहें, जैसे- कटी-फटी तार और ढीले कनेक्शन. अगर आप रॉड को सावधानी से इस्तेमाल करते हैं तो आपको इससे कोई भी जोखिम नहीं है और ये सुरक्षित है.
इमर्शन रॉड से हादसे कैसे होते हैं?
- जब रॉड चालू हो या फिर हाल में उसे बंद किया गया हो लेकिन रॉड पानी में पड़ा हो तो पानी में हाथ न डालें, इससे करंट लग जाता है.
- इसके अलावा, अगर रॉड का बाहरी हिस्सा थोड़ा डेमेज्ड हो गया है या फिर बिजली की तार कट गई है तो भी कंरट पानी में फैल जाएगा या फिर आपको भी नुकसान हो सकता है.
- अगर वायरिंग में ढंग से वायरिंग नहीं हुई है तो भी करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है.
- रॉड को अगर बिना पानी के चालू करते हैं या फिर पानी के न्यूनतम स्तर में रॉड इस्तेमाल करते है तो रॉड गर्म होकर आग पकड़ सकती है.
- अगर आपने लंबे वक्त तक रॉड को पानी में डालकर रखा और ऑटो-कटऑफ की फैसिलिटी किसी वजह से फेल हो गई तो भी आग लग सकता है.
- अगर आपकी प्लास्टिक की बाल्टी सीधे रॉड के संपर्क में आ गई तो बाल्टी पिघल सकती है और उससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
इमर्शन रॉड इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखने वाली जरूरी सावधानियां....
- रॉड को पानी में डालने और निकालने के बाद ही स्विच ऑन-ऑफ करें. रॉड के प्लग को सॉकेट से जरूर बाहर निकालें.
- रॉड पर दिए गए मिनिमम और मैक्सिमम वॉटर लेवल का पलन करें. स्विच ऑन करने से पहले चेक कर लें कि रॉड का हिटिंग हिस्सा पूरी तरह से पानी में है.
- हमेशा ISI हॉलमार्क वाला ही इमर्शन रॉड खरीदें.
- प्लास्टिक की बाल्टी के बजाए धातु या फिर सिरेमिक कंटेनर का इस्तेमाल करें क्योंकि इनमें पिघलने का खतरा नहीं होता है.
- जब तक आप पानी गर्म कर रहे हैं, तब तक घर से बाहर न जाएं, हो सके तो उतनी देर उसी कमरे में खड़े रहें.
- अगर रॉड का तार कटा-फटा है या फिर प्लग ढीला है तो तुरंत इसे बदल लें.
- आप ये जरूर सुनिश्चित करें कि घर में अगर कोई बच्चा है तो वह इमर्शन रॉड या फिर गर्म पानी के पास न जाएं.
- जब तक आप रॉड को स्विच ऑफ करके पानी से बाहर नहीं निकाल लेते हैं, तब तक उसे न छुए.
- रॉड को तभी प्लग इन करें, जब वह पानी में हो.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us