Explainer: पेपर लीक से लेकर तेजस्वी कनेक्शन तक, समझें NEET Exam में गड़बड़ियों का पूरा खेल?

नीट पेपर विवाद को लेकर देश उबल रहा है. एग्जाम में गड़बड़ियों के खिलाफ कई मोर्चे खोले हुए हैं. वे सड़कों पर प्रदर्शन, सोशल मीडिया में कैंपेन, सुप्रीम कोर्ट में कानून लड़ाई लड़ रहे हैं. बीतते समय के साथ नीट पेपर विवाद विकराल रूप लेता जा रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Neet Exam

नीट पेपर लीक कांड 2024( Photo Credit : News Nation)

NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर विवाद को लेकर देश उबल रहा है. एग्जाम में गड़बड़ियों के खिलाफ कई मोर्चे खोले हुए हैं. वे सड़कों पर प्रदर्शन, सोशल मीडिया में कैंपेन, सुप्रीम कोर्ट में कानून लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं बीतते समय के साथ नीट पेपर विवाद विकराल रूप लेता जा रहा है. उसमें पेपर लीक, 67 टॉपर्स, ग्रेस मार्क्स, सॉल्वर गैंग और राजनीतिक सांठगांठ जैसे पक्ष सामने आ चुके हैं. बिहार और गुजरात में मामले को लेकर कई गिफ्तारियां भी हुई हैं.

Advertisment

वहीं एग्जाम में हुई धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी एग्जाम कंडक्ट कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पर सख्त है. उधर सरकार भी मान चुकी है कि नीट एग्जाम में गड़बड़ी हुई है. ऐसे में पेपर लीक से लेकर तेजस्वी कनेक्शन तक नीट यूजी एग्जाम 2024 में हुई गड़बड़ियों का पूरा खेल समझते हैं.

एग्जाम से पहले पेपर लीक होने का दावा

5 मई 2024, नीट का एग्जाम होना था. स्टूडेंट्स जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए थे. एग्जाम से दो दिन पहले ऐसा कुछ हुआ कि जिसने हर किसी को सन्न कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स एक्स पर नीट यूजी के पेपर लीक होने का दावा करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें मास्क लगाए एक शख्स ने दावा किया कि विशाल चौरसिया गैंग पेपर लीक कर सकता है. विशाल चौरसिया BPSC TRE 3.0 पेपर लीक और ओडिशा जूनियर इंजीनियर पेपर लीक केस में जेल में है. देखते ही देखते ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया.

5 मई को हुआ एग्जाम, 24 लाख स्टूडेंट शामिल

5 मई को NTA ने नीट यूजी 2024 एग्जाम देशभर में कंडक्ट कराया. करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए. एग्जाम होने के बाद पेपर लीक होने की खबरों का असर दिखने लगा. कई जगहों पर स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया. मामले पर बढ़ते तूल को देखते हुए 6 मई को एनटीए सामने आया और ऑफिशियल स्टेंटमेंट जारी कर पेपर लीक से इनकार किया. उधर राजस्थान, दिल्ली और बिहार में पुलिस से नीट पेपर में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें दर्ज होने लगीं. इसके बाद 8 मई को इन राज्यों में गिफ्तारियां हुईं.

नीट रिजल्ट पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

अबतक नीट पेपर लीक कांड पर घमासान चरम पर था. देशभर में स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए. उन्होंने सरकार के खिलाफ पुतले फूंके. कुछ स्टूडेंट्स सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. उन्होंने 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट एग्जाम के रिजल्ट को रोकने की मांग उठाई. हालांकि कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. यह याचिका वैष्णवी यादव ने लगाई थी. इस फैसले के बाद भी स्टूडेंट्स की कोशिशें नहीं रूकीं. उन्होंने फिर 1 जून को नीट यूजी पेपर लीक और एग्जाम में गड़बड़ियों के खिलाफ कोर्ट में फिर याचिका दायर की.

हंगामे के बीच NTA ने जारी किया नीट रिजल्ट

हंगामे के बीच एनटीए ने 4 जून को नीट का रिजल्ट जारी किया. सामने आए नतीजों ने विवाद को और हवा तब दे दी जब 67 छात्रों ने AIR 1 रैंक हासिल की. इन टॉपर्स ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे. ये पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के फुलमार्क्स आए हों. वहीं एक ही सेंटर से 6 टॉपर्स को 719-718 जैसे नंबर मिले. इन खबरों को नीट में गड़बड़ियों की आशंका को कई गुना बढ़ा दिया. लोग सोचने लगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. इस पर स्टूडेंट्स, लोगों और निजी कोचिंग सेंटर्स ने सवाल उठाए.

NTA की ग्रेस मार्क्स नीति पर हंगामा

एनटीए ने जांच के लिए पैनल का गठन करने का ऐलान किया. हालांकि स्टूडेंट्स ने नीट मामले में एटीए की जांच के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने नीट पेपर लीक कांड की पूर्व जजों या सीबीआई जांच करने की मांग के लिए आवाज बुलंद की. बढ़ते हंगामे के बीच एक बार फिर एनटीए सामने आया. उसने सफाई दी कि टॉपर्स आए 67 छात्रों में 44 को फिजिक्स के एक सवाल में गड़बड़ी होने के चलते उनको 5 मार्क्स ग्रेस के तौर पर दिए गए. इस वजह से 44 छात्रों के अंक 715 से बढ़कर 720 हो गए. ज्यादा टॉपर्स निकलने की अन्य वजह बताते हुए NTA अधिकारी ने कहा था कि इस साल पेपर तुलनात्मक रूप से आसान था और रजिस्ट्रेशन की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

कोर्ट पहुंचा ग्रेस मार्क्स दिए जाने का मामला

9 जून को एनटीए की ग्रेस मार्क नीति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई. काउंसलिंग पर रोक लगाने, री-एग्जाम कराने की मांग की गई. कोर्ट ने 11 जून को सुनवाई करते हुए कहा नीट की काउंसलिंग नहीं रुकेगी. तब कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि नीट यूजी 2024 परीक्षा की 'पवित्रता' प्रभावित हुई है. हमें इसका जवाब चाहिए. कोर्ट ने एनटीए को दो हफ्तों का समय दिया था. कोर्ट ने ये फैसला स्टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य स्टूडेंट्स की याचिका पर सुनाया था. इसमें ब‍िहार और राजस्‍थान के एग्‍जाम सेंटर्स पर गलत क्‍वेश्‍चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और परीक्षा रद्द कर एसआईटी जांच की मांग की गई थी.

1563 छात्रों के री-एग्जाम का ऐलान

12 जून को नीट यूजी एग्जाम विवाद की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ज जजों के बेंच से कराने की मांग की गई. दिल्ली हाईकोर्ट ने NTA को नोटिस भेजा. इस बीच 13 जून को 2024 को नीट ने 1563 छात्रों के री-एग्जाम का ऐलान किया. एनटीए के लिए री-एग्जाम देने के लिए 23 जून की तारीख तय की गई. एनटीए के एक्स पोस्ट के अनुसार दोबारा एग्जाम दिए जाने का मौका उन स्टूडेंट्स को दिया गया, जिन्होंने 5 मई को एग्जाम के दौरान समय की हानि का सामना करना पड़ा था. साथ ही नीट ने कहा था, जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं देना चाहता, उसका स्कोर कार्ड बिना ग्रेस मार्क्स के जारी किया जाएगा.

नीट पेपर मामले में हुईं गिरफ्तारियां

14 जून को सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई. SC ने NTA से 2 हफ्ते में जवाब मांगा. NTA ने 7 हाईकोर्ट के सभी मामलों को SC में ट्रांसफर किए जाने की सिफारिश की. बिहार, दिल्ली और गुजरात में पेपर लीक के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तारियां की. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से मुलाकात की. उन्होंने उनको हर तरह की कार्रवाई का आश्वासन दिया. छात्रों ने जंतर मंतर पर अपना धरना भी समाप्त कर दिया. हालांकि उन्होंने एग्जाम में गड़बड़ी होने से इनकार किया था.

सॉल्वर गैंग से 19 लोग बिहार से अरेस्ट

15 जून बिहार में EOU ने पेपर लीक केस में 3 जिलों से सॉल्वर गैंग से जुड़े 19 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना कि नीट पेपर के आयोजन में गड़बड़ी हुई है. नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रहीं पुलिस को बिहार में बड़ी कामयाबी मिली. 18 जून को मामले में एक मंत्री का कनेक्शन सामने आया. इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लापरवाही के लिए NTA को फटकार लगाई.

नीट पेपर कांड में मंत्री और तेजस्वी कनेक्शन

नीट पेपर कांड में राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल, सिकंदर कुमार के लिए पथ निर्माण विभाग कमरा बुक कराया गया था. बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पीए ने एनएचआई के गेस्ट हाऊस में सिकंदर कुमार के लिए यह कमरा बुक कराया था. कहा तो ये भी जा रहा है कि सिकंदर रांची की जेल में लालू यादव की सेवा किया करता था.

काउंसलिंग रोकने से SC का फिर इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार यानी 20 जून को NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है. कोर्ट ने कहा है कि आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी. साथ ही कोर्ट ने राजस्थान, कलकत्ता और बॉम्बे हाईकोर्ट में नीट यूजी केस में दायर याचिकाओं को क्लब कर दिया है. NTA ने यह मांग की थी. याचिकाकर्ताओं ने एग्जाम में 620 से ज्यादा स्कोर वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक करने और फॉरेंसिक जांच करने की मांग की है. वहीं, पेपर लीक के आरोप की CBI जांच की भी मांग की है.

Source : News Nation Bureau

NEET Paper Leak 2024 NEET paper leak news
      
Advertisment