/newsnation/media/media_files/2025/12/17/deepfake-video-2025-12-17-18-48-54.jpg)
Deepfake Video (FreePik)
Deepfake Video: सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी सेलिब्रिटी के वीडियोेज वायरल हो जाते हैं. जैसे ही ये वीडियोज वायरल होते हैं, वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट जाते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का एक गुट बिना पुष्टि के खुले आम सेलिब्रिटीज का नाम लेते हैं तो वहीं, एक धड़ा ऐसा है, जो कहता है कि ये वीडियो असली नहीं है, ये एआई से बनाया गया एक डीपफेक वीडियो है.
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर डीपफेक वीडियो क्या होता है और कैसे आप असली और डीपफेक वीडियो की पहचान कर सकते हैं. आइये जानते हैं...
क्या होता है डीपफेक? (What is a deepfake exactly?)
डीपफेक एक तरह का सिंथेटिक मीडिया होता है, जिसे एआई की मदद से बनाया जाता है. इसे नकली वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एआई की मदद से ऐसी फर्जी वीडियोज बनाई जाती है, जो देखने में एकदम रियल लगती हैं. डीपफेक वीडियो के प्रोसेस में एआई एक शख्स के चेहरे और आवाज को दूसरे व्यक्ति के चेहरे और आवाज से इतने सफाई से बदलता है कि नकली और असली का अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है.
कैसे डीपफेक से बचें?(How to avoid AI deepfakes?)
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी और एआई की क्षमता बढ़ रही है, वैसे-वैसे डीपफेक वीडियोज का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. आप खुद को इससे कैसे बचा सकते हैं, ये जानना अहम है. आपको हमेशा अपने अकाउंट पर मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी MFA का यूज करना है, इससे आपका अकाउंट डबल सिक्योर हो जाता है. इसके अलावा, अगर आपका कोई दोस्त या फिर साथी वीडियो कॉल या फिर मैसेज पर आपसे पैसे या कोई निजी जानकारी मांगे तो आप उसे इग्नोर करें. आप उसे दूसरे माध्यम से दोबारा कॉन्टैक्ट करें. आपको डीपफेक वीडियोज और ऑडियोज को पहचानने का तरीका सीखना होगा और ये तरीका अपने परिवार और दोस्तों को भी सिखाना होगा.
डीपफेक वीडियोज को कैसे पहचानें? (How to detect deepfakes?)
डीपफेक वीडियोज को पहचानने के कुछ माध्यम हैं, जैसे आपको वीडियोज की बारीकियों पर ध्यान देना होगा. डीपफेक वीडियोज में व्यक्ति की आंखे अधिकांश बार झपकती नहीं हैं और अगर झपकती भी हैं तो बहुत ही आसाधारण तरीके से. व्यक्ति की आंखों और भौहों में अंतर दिखाई दे सकता है. स्किन कभी-कभी भी एक्स्ट्रा चिकनी दिखती है. कान का किनारा अक्सर ब्लर रहता है. इसके अलावा, डीपफेक वीडियो में आवाज और लिप्स मूवमेंट मैच नहीं होते हैं.
मान लीजिए अगर कोई डीपफेक किसी फेमस व्यक्ति का है तो आप उसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जरूर जाएं. एआई डीपफेक वीडियोज को डिटेक्ट करने के लिए कई सारे ऑनलाइन टूल्स भी उपलब्ध हैं. हालांकि, हर बार ये 100 प्रतिशत सटीक नहीं होते हैं लेकिन कहीं हद तक आपकी मदद कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us