Advertisment

चीन ने दुनिया को दिखाई अपनी धमक! बनाए ऐसे खतरनाक हथियार... अमेरिका-रूस भी घबराए , आखिर क्या है ड्रैगन का प्लान?

चीन ने डिफेंस टेक्नोलॉजी में दुनिया को अपनी धमक दिखाई है. चीन चाहता है कि पूरी दुनिया में उसका डंका बजे. आइए जानते हैं ड्रैगन ने किसी भी टकराव की स्थिति में अमेरिका को मात देने के लिए क्या प्लान तैयार किया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
China News
Advertisment

China News: चीन ने डिफेंस टेक्नोलॉजी में दुनिया को अपनी धमक दिखाई है. चीन चाहता है कि पूरी दुनिया में उसका डंका बजे. उसने ऐसा कदम उठाया है, जो अमेरिका को चुनौती देने वाला है. उसने हैरान कर देने वाले हथियार तैयार किए हैं, जो अमेरिका-भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य मुल्कों के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं. चीन के इन हथियारों की वजह से हथियार बनाने में अग्रणी माने जाने वाले भी अमेरिका और रूस भी घबरा गए हैं. आइए जानते हैं कि ड्रैगन ने अमेरिका को मात देने के लिए क्या प्लान तैयार किया है. 

खतरा बनती जा रही चीन की विस्तारवादी नीति

वैसे तो चीन अपने इनोवेशन, कंस्ट्रक्शन और टेक्नोलॉजी से दुनिया को हमेशा से ही हैरान करता आया है, लेकिन उसके इस विकास के पीछे उसकी विस्तारवादी सोच कई देशों के लिए खतरा बन रही है. चीन का भारत, ताइवान, तिब्बत और अमेरिका समेत कई दलों को साथ टकराव रहता है. चीन अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ा रहा है, इसी कदम में उसने दो घातक हथियार बनाए हैं. ऐसे में भारत-अमेरिका समेत अन्य मुल्कों को भी चीन की इन हरकतों पर नजर रखनी चाहिए और खुद की रक्षा जरूरतों को विकसित करने पर जोर देने चाहिए.

जरूर पढ़ें: भारत आए मलेशियाई PM ने कश्मीर पर दिया ऐसा बयान, प्रधानमंत्री मोदी की हुई कूटनीतिक जीत, जल-भुन जाएगा पाकिस्तान!

1- हाइपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी

चीन ने हाल ही में हाइपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी को सफलतापूर्वक विकसित किया है. इसकी मदद से चीन के विमान और मिसाइलें दुनिया में मौजूद सभी विमानों और मिसाइलों से तेज रफ्तार से चल सकेंगी. अगर चीन इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मिसाइलों में करता है, तो उसकी मिसाइलें ज्यादा दूरी पर और ज्यादा तेजी के साथ अटैक कर सकेंगी. मिसाइल प्रणाणियों में हावी होने की दौड़ में चीन की ये लंबी छलांग है. उसके इस कदम से साबित होता है कि ड्रैगन को कैसे दुनिया का बेताज बादशाह बनने की सनक सवार है.

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election: श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, BJP को टक्कर देने की है तैयारी, जानिए- क्या है प्लान?

जबरदस्त बढ़ेगी मिसाइलों की क्षमता

चीनी के मीडिया आउटलेट ने इसी महीने एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि नेशन यूनिविर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी के एसोसिएट रिसर्चर्स ली शिबिन के नेतृत्व में एक चीन मिलिट्री रिसर्च टीम ने एक बड़ी ही अनोखा और अद्भुत कूलिंग उपकरण विकसित किया है. इस डिवाइस की टेक्नोलॉजी काफी उन्नत बताई जा रही है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि मिसाइल निर्माण के क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा. इस डिवाइस की मदद से हाइपरसोनिक उड़ान के दौरान उत्पन्न तीव्र गर्मी को कंट्रोल किया जा सकेगा, जिससे मिसाइलें और उड़ानों की क्षमता काफी अधिक बढ़ जाएगी.

  • हाइपरसोनिक कूलिंग डिवाइस एक समय में ढाई घंटे तक काम कर सकती है.

  • ये डिवाइस लंबी दूरी और उच्च गति से चलने वाले विमानों-मिसाइलों के लिए उपयोगी. 

  • इस टेक्नोलॉजी के बाद चीन की हाइसोनिक मिसाइलों की जद में दुनिया होगी.

2- चीन ने विकसित किए खतरनाक लेजर हथियार

हाइपरसोनिक कूलिंग सिस्टम के अलावा चीन खतरनाक लेजर हथियार भी विकसित किए हैं, जो पलक झकपते ही दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखते हैं. चीन इन घातक लेजर हथियारों को अपने युद्ध पोतों में लगाने के लिए कमर कस चुका है. ऐसा होती है चीन की नौसेना को काफी ताकत मिलेगी. चीन के इस तरह के खतरनाक हथियार विकसित करना प्रशांत महासागर क्षेत्र में तनाव को बढ़ावा दे सकता है. हालिया एक रिपोर्ट में बताया गया था कि चीन ने टाइप 071 परिवहन डॉक में लेजर हथियारों को लगाया है. 

जरूर पढ़ें: Kolkata Doctor Rape Case: संदीप घोष का फोन सीज, कार की भी जांच, जांच घेरे में क्यों अस्पताल का पूर्व प्रिसिंपल?

अमेरिका को मात देने का ड्रैगन का प्लान?

मौजूदा समय में चीन को सबसे ज्यादा चुनौतियां अमेरिका से मिलती है. फिर चाहे तिब्बत का मामला हो या फिर ताइवान का,  अमेरिका चीन के रास्ते में अड़ंगा लगाता है. इसके अलावा साउथ चाइना सी में अमेरिका चीन के दबदबे को चुनौती देता है. ऐसे में चीन की इन घातक हथियारों को बनाने के पीछे किसी भी टकराव किसी स्थिति में अमेरिका को मात देने की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है. अमेरिका भी लंबे समय से हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार अपनी क्षमताओं को विकसित करने में लगा हुआ है. उसे कुछ सफलताएं भी मिली हैं, लेकिन चीन ने हाइपर सोनिक डिवाइस को डेवलप कर अमेरिका को कड़ी टक्कर देने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi In Poland: ‘भारत का एक ही मंत्र- Humanity first’, भारतवंशियों के बीच बोले PM, जानिए कितना अहम ये दौरा?

america china relation russia America China china America China Tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment