Bullet Train FAQs: देश में कब फर्राटा भरेगी बुलेट ट्रेन, क्या होगा रूट और कितने घंटे में पूरा होगा सफर? | Explainer

Bullet Train: देश में बुलेट ट्रेन कब से चलेगी, ये हर कोई जानना चाहता है. ट्रेन का रूट क्या होगा, ट्रेन कितने घंटे में सफर पूरा करेगी, जानें अपने सभी सवालों के जवाब…

Bullet Train: देश में बुलेट ट्रेन कब से चलेगी, ये हर कोई जानना चाहता है. ट्रेन का रूट क्या होगा, ट्रेन कितने घंटे में सफर पूरा करेगी, जानें अपने सभी सवालों के जवाब…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bullet Train Will run from 15 Aug 2027 know all About it

Bullet Train: देश में बुलेट ट्रेन का सपना जल्द साकार होने वाला है. नए साल के पहले दिन ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2027 से देश में बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. मजाक में उन्होंने कहा कि अगली साल सफर करने के लिए अभी से टिकट खरीद लीजिए. 

Advertisment

बुलेट ट्रेन पहले चरण में सूरत से वापी के बीच चलेगी. दोनों स्टेशन के बीच 100 किलोमीटर की दूरी है. वैसे बुलेट ट्रेन का पूरा रूट अहमदबाद से मुंबई के ठाणे तक है. दोनों शहरों के बीच की दूरी 500 किलोमीटर से अधिक है, जो सिर्फ 2.17 घंटे में पूरी हो जाएगी. प्रोजेक्ट का 55 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. हर एक भारतीय भारत में बुलेट ट्रेन चलने का इंतजार कर रहा है. इस ट्रेन के भारत में चलने से न सिर्फ इससे गौरव बढ़ेगा बल्कि ये नए भारत की एक मजबूत तस्वीर भी पेश करेगी. बता दें, खुद पीएम मोदी ने मेट्रो कार्य की पिछले साल समीक्षा की थी. 

जापान की मदद से तैयार हो रहा प्रोजेक्ट

पूरे रूट का 352 किलोमीटर वाला हिस्सा गुजरात और दादर-नागर हवेली में पड़ेगा तो 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में.  नेशनल हाई-स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को जापान की मदद से तैयार कर रहा है.  

320 किमी की रफ्तार

भारत की बुलेट ट्रेन जापान की शिंकानसेन हाईस्पीड ट्रेन की तरह चलेगी. ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. पूरे प्रोजेक्ट में कुल 12 स्टेशन होंगे, जिसमें वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, वापी, ठाणे और मुंबई अहम है. प्रोजेक्ट का 465 किलोमीटर यानी 85 प्रतिशत हिस्सा एलिवेटेड होगा. 326 किलोमीटर का काम इसमें से पूरा हो गया है.

चीन के पास सबसे बड़ा नेटवर्क 

विश्व में आठ ही देश हैं, जहां बुलेट ट्रेन चलती हैं, जिसमें चीन, जापान, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, इटली और ताइवान शामिल है. चीन के पास दुनिया का सबसे बड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क है. सबसे पहले 1964 मे जापान ने बुलेट ट्रेन की शुरुआत की थी. हाईस्पीड रेल के मामले में फ्रांस और जर्मनी भी प्रमुख देश हैं. अमेरिका, इंडोनेशिया और मोरोक्को भी बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.  

प्रोजेक्ट ने हासिल किया एक और मील का पत्थर

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में आज महाराष्ट्र ने एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है. पालघर जिले में महाराष्ट्र की पहली माउंटेन टनल का सफल ब्रेकथ्रू किया गया है. यह राज्य में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का दूसरा टनल ब्रेकथ्रू है, जिसे हाई-स्पीड रेल परियोजना की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

Bullet Train FAQs 

Q- बुलेट ट्रेन के कितने स्टेशन होंगे?

A- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में 12 स्टेशन हैं. महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर और गुजरात में वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती.

Q- बुलेेट ट्रेन के कंस्ट्रक्शन में कितने लोगों को रोजगार मिला?

A- कंस्ट्रक्शन में 90,000 से 1 लाख लोगों को रोजगार मिला.

Q- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का कितना काम पूरा हुआ?

A- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का 55 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. 

Q- भारत में कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन?

A- भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि अगले साल 15 अगस्त में बुलेट ट्रेन शुरू हो जाएगी.

Q- कितने देशों में चलती है बुलेट ट्रेन?

A- वर्तमान में आठ देशों में बुलेट ट्रेन चलती है. 

Q- किन-किन देशों में चलती है बुलेट ट्रेन?

A- चीन, जापान, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, इटली और ताइवान

Bullet Train
Advertisment