Advertisment

उत्‍तर प्रदेश उपचुनावः यहां पीएम मोदी की सुनामी भी नहीं कर पाई असर

उत्‍तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
उत्‍तर प्रदेश उपचुनावः यहां पीएम मोदी की सुनामी भी नहीं कर पाई असर

प्रतीकात्‍मक चित्र( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

Advertisment

उत्‍तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें रामपुर (Rampur), सहारनपुर की गंगोह (Gangoh), घोसी (Ghosi), अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, गोविंद नगर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है. इन 11 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.

अगर 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इन 11 सीटों पर मोदी का जादू चला था और लोकसभा 2019 के चुनाव में भी बरकरार रहा. अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी अपने प्रतिद्वंद्वियों से मीलों आगे रही. 2019 के चुनाव में मोदी की सुनामी का असर रामपुर में सपा-बसपा-रालोद गंठबंधन के प्रत्‍याशी आजम खान पर नहीं पड़ा. रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्‍हें बंपर वोट मिले वहीं घोसी में बीएसपी के उम्‍मीदवार को बीजेपी से ज्‍यादा वोट मिले. अगर इन दो सीटों को छोड़ दें तो 5 महीने पहले लोकसभा चुनाव तक बीजेपी 9 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब रही.

2017 के विधानसभा चुनाव के 2 साल बाद हो रहे इस उप चुनाव में बीजेपी को जहां अपनी साख बचाने वहीं अलग-अलग लड़ रही सपा और बसपा को भी अपनी सीट बचाने की चुनौती रहेगी. इन 11 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.

वो सीटें जहां बीजेपी को मिली थी 2019 में कड़ी टक्‍कर

गंगोह में दिखाया था गठबंधन ने दम

2017 के विधानसभा चुनाव में सहारनपुर की गंगोह (Gangoh) सीट पर बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला था. बीजेपी के उम्‍मीदवार प्रदीप कुमार को 38.6% वोट मिले जबकि कांग्रेस के नौमान मसूद 23.9% पाकर दूसरे और सपा के इंद्रसेन 18.4% मतों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे. बीएसपी के उम्‍मीदवार महिपाल सिंह चौथे स्‍थान पर रहे.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: 6 प्रांतों में बंटा है बीजेपी (BJP) और आरएसएस ( RSS) का 'उत्‍तर प्रदेश' 

2019 के लोकसभा चुनाव में स्‍थिति थोड़ी अलग थी. 2017 का विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने वाली सपा और बसपा इस बार साथ थे. इसमें इसका फायदा भी हुआ. लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के सामने कैराना लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्‍याशी को 102598 वोट मिले जो बीजेपी उम्‍मीदवार से केवल 30256 वोट कम थे.यहां के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी के 2019 आम चुनाव में कैराना से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. इस बार उपचुनाव में बीजेपी ने किरत सिंह, सपा ने चौधरी इंद्रसेन और कांग्रेस ने नौशाद मसूद को टिकट दिया है. बीएसपी ने इरशाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

विधानसभा चुनाव 2017 उम्‍मीदवार वोट दल
2014 लोकसभा में मिले वोट
गंगोह प्रदीप कुमार 99,446 बीजेपी 132854
नौमान मसूद 61,418 कांग्रेस 18607
इंदर सेन 47,219 सपा 102598
महिपाल सिंह 44,717 बीएसपी

रामपुरः आजम खान के आगे कोई नहीं टिका

2017 का विधानसभा चुनाव में आजम खान ने बीजेपी के शिव बहादुर को करीब 50 हजार वोटों से हराया था . 2019 के लोकसभा चुनाव में तमाम विवादों के बावजूद वो रामपुर लोकसभा सीट पर विजयी हुए. सपा के फायर ब्रांड नेता ने बीजेपी उम्‍मीदवार जयप्रदा को हराया.जहां तक लोकसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र से मिले वोटों की बात करें तो आजम खान यहां भी बीस साबित हुए. यहां उन्‍हें 131853 वोट मिले तो जया प्रदा को 68094. इस उपचुनाव में यहां से उनकी पत्‍नी और राज्‍यसभा सदस्‍य डॉ तंजीन फातिमा सपा की कंडिडेट हैं. वहीं बीजेपी ने भारत भूषण गुप्ता और बीएसपी ने ज़ुबैर मसूद खान पर दांव लगाया है.

विधानसभा चुनाव 2017 उम्‍मीदवार वोट दल
2014 लोकसभा में मिले वोट
रामपुर आजम खान 102,100 सपा 131853
शिव बहादुर 55,258 बीजेपी 68094
डॉ तनवीर अहमद खान 54,248 बीएसपी

जलालपुर में रहा हाथी का जलवा

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर मोदी का जादू नहीं चला और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उनकी सुनामी से इस क्षेत्र में कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इस सीट से रितेश पांडेय विधायक चुने गए और उन्‍होंने बीजेपी के डॉ राजेंद्र सिंह को हराया. तीसरे स्‍थान पर सपा के शंखलाल माझाी रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव में रितेश पांडेय ने अंबेडकरनगर संसदीय सीट से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते जलालपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है.

यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्‍तान में हो सकता है परमाणु युद्ध, पल भर में मारे जाएंगे 12.5 करोड़ लोग

बीजेपी ने 2017 का जलालपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके और कई बार इस सीट से विधायक रहे शेरबहादुर सिंह के बेटे डॉक्टर राजेश सिंह पर दांव लगाया है. एसपी ने सुभाष राय पर दांव लगाया है. जबकि बीएसपी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा की बेटी डॉक्टर छाया वर्मा मैदान में हैं. इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुनील मिश्र पर चुनावी दांव खेला है. बीजेपी के राजेश सिंह को छोड़ दिया जाए तो बीएसपी, एसपी और कांग्रेस के उम्मीदवार पहली बार इस सीट के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.

विधानसभा चुनाव 2017 उम्‍मीदवार वोट दल
2014 लोकसभा में मिले वोट
जलालपुर रितेश पांडेय 90,309 बीएसपी 133916
डॉ राजेंद्र सिंह 77,279 बीजेपी 92143
शंखलाल माझी 58,773 एसपी

Source : दृगराज मद्धेशिया

Assembly Election 2019 Utta Pardesh By Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment