Advertisment

जंग में खौफनाक दिखने वाले पुतिन की इतनी हैं गर्लफ्रेंड, ऐसी जीते हैं जिंदगी

यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के बाद पूरी दुनिया की आलोचना झेल रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निजी जिंदगी रोमांच और रोमांस से भरपुर है. वह एक राष्ट्रपति के रूप में जितने सख्त नजर आते हैं, अपनी निजी जिंदगी में उतने ही सहज, सरल और उदार है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Putin

जंग में खौफनाक दिखने वाले पुतिन के इतनी हैं गर्लफ्रेंड, ऐसे जीते हैं ज( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के बाद पूरी दुनिया की आलोचना झेल रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निजी जिंदगी रोमांच और रोमांस से भरपुर है. वह एक राष्ट्रपति के रूप में जितने सख्त नजर आते हैं, अपनी निजी जिंदगी में उतने ही सहज, सरल और उदार है. एक शक्तिशाली देश का सर्वोच्च नेता, शानदार लाइफस्टाइल, कड़ा अनुशासन  लग्जरी लाइफ, महंगे और अतरंगी शौक, जूडो का शौक कई सारी गर्लफ्रेंड और कुछ खास बातें जो पुतिन को औरों से अलग बनाती हैं. 


यूं तो व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) सार्वजनिक तौर पर न अपने परिवार के बारे में चर्चा करते हैं और न ही अपने बच्चों तक का जिक्र करते हैं. पुतिन अपनी पर्सनल लाइफ को काफी हद तक गुप्त ही रखते हैं, लेकिन कभी-कभार उनकी निजी तस्वीरें और कहानिया सामने आ ही जाती है. पुतिन ने पहली शादी 1983 में ल्यूडमिला शक्रेबेनेवा से की थी, जो पेशे से फ्लाइट अटेंडेंट थी. तब 30  साल के पुतिन केजीबी एजेंट थे. उस वक्त ल्यूडमिला 25 साल की थी. हालांकि, 31 साल बाद 2014 में पुतिन और ल्यूडमिला के बीच तलाक हो गया. पत्नी से तलाक के बाद पुतिन के संबंध कई महिलाओं के साथ रहे, जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडल जिमनास्ट एलिना कैबेवा का नाम सबसे पहले आता है. इसके बाद उनके किस्से कई युवतियों के साथ बनने की खबरें आती रही. हालांकि, पुतिन ने इस मामले में अपने मुंह से कभी कुछ नहीं कहा. बताया जाता है कि पुतिन की पहली पत्नी से दो बेटियां हुईं. 

पुतिन की है दो बेटियां
मारिया और येकैटेरिना. ये दोनों भी अपने माता पिता की तरह लो प्रोफाइल रहती हैं. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बेटी मारिया एक मेडिकल रिसर्चर हैं और मॉस्को में डच पति जॉरिट फेसेन के साथ रहती हैं. उनका एक बच्चा भी है. दूसरी बेटी का नाम कैटरीना है. वह ऐक्रोबैट डांसर हैं और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में बड़े पद पर तैनात है. वह एक 1.7 अरब डॉलर के स्टार्टअप को चला रही हैं. उन्होंने 2017 में रूस के अरबपति काइली शैमलॉव से शादी की थी. हालांकि, दोनों का इसी वर्ष तलाक हो गया. 

जूडो में ब्लैक बेल्ट मास्टर है पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन केवल राजनीति ही जानते हैं, ये सोचना बिल्कुल ही गलत होगा. पुतिन जूडो में ब्लैक बेल्ट मास्टर हैं. पुतिन की उम्र इस वक्त 69 साल है. इसके  बाद भी वह पूरी तरह फिट दिखते हैं. अब से 20 साल पहले पुतिन जैसा दिखते थे, आज भी बिल्कुल वैसे ही दिखते हैं. उनकी फिटनेस का ये आलम है कि उनके शरीर पर एक इंच भी चर्बी नजर नहीं आती है. 

देर से उठते हैं पुतिन
दूसरे राष्ट्राध्यक्षों के उलट पुतिन सुबह देर से उठते हैं. बताया जाता है कि वह नाश्ता दोपहर के वक्त करते हैं और शाम को अपने कामकाज की शुरुआत करते हैं. 

तैराकी के हैं शौकीन
राष्ट्रपति पुतिन को तैराकी का बहुत शौक है. बताया जाता है कि वो रोजाना दो घंटे तैराकी करते हैं. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता उनके स्वीमिंग पुल के पास बैठा रहता है.

पायलट भी हैं पुतिन
राष्ट्रपति होने के साथ ही पुतिन एक पायलट भी हैं. उन्होंने हवाई जहाज उड़ाने का बहुत शौक है. बताया जाता है कि उनके पास 50 पर्सनल एयरक्राफ्ट है. कुछ वर्ष पहले जब रूस के जंगलों में भयानक आग लगी थी, तब पुतिन ने खुद एयरक्राफ्ट उड़ाकर लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य भी किया था. इसके अलावा पुतिन फॉर्मूला वन की रेसिंग कार और पनडुब्बी भी चला चुके हैं.

शानदार शिकारी हैं पुतिन
पुतिन को शिकार भी शौक है. वह एक पुतिन एक शानदार शिकारी है. जब भी उन्हें नक्त मिलता है तो वो शिकार पर निकल पड़ते हैं. पुतिन की जंगल में शिकार करते हुए शानदार तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती है.

आउटडोर गेम्स के हैं दीवाने
रूसी राष्ट्रपति जिस तरह राजनीति में आउट ऑफ कंट्री शह और मात का खेल खेलते रहते हैं, उसी तरह उन्हें आउटडोर गेम्स बहुत पसंद हैं. वक्त मिलने पर वे  आइस हॉकी और घुड़सवारी के लिए निकल पड़ते हैं. 

हथियारों के भी शौकीन हैं पुतिन
राष्ट्रपति पुतिन हथियारों के भी बहुत शौकीन हैं. बताया जाता है कि जब भी देश के लिए नए हथियार आते हैं, तो सबसे पहले पुतिन उन्हें आजमा कर देखते हैं.

पुतिन के सफाई कर्मचारी से थे संबंध 
राष्ट्रपति पुतिन की जिंदगी से जुड़ी सबसे सनसनीखेज खुलासा साल 2020 में  हुआ था. इस दौरान खबर आई थी कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के संबंध एक महिला सफाई कर्मचारी से थे. इसके साथ ही यह रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि अब महिला सफाई कर्मी करोड़ों की मालकिन बन चुकी है. बताया गया थाकि स्वेतलाना क्रिवोनोगिख (Svetlana Krivonogikh) नाम की इस महिला के साथ पुतिन के रिश्ते 90 के दशक में शुरू हुए थे और वर्ष 2003 के आसपास दोनों अलग हुए थे. बताया जाता है कि व्लादिमीर पुतिन और उनकी गर्ल फ्रेंड स्वेतलाना क्रिवोनोगिख के एक 18 साल की बेटी भी है, जिसका खुलासा पिछले साल ही हुआ था. दरअसल, एलिजाबेथ व्लादिमीरोवना उर्फ लुइजा (Luiza) के जन्म के साथ ही पुतिन और स्वेतलाना अलग हो गए थे. इसके बाद पुतिन के संबंध 37 साल की पूर्व जिम्नास्ट एलिना काबायेवा से भी बताया गया. रिपोर्ट के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का रिश्ता 37 साल की पूर्व जिम्नास्ट एलिना काबायेवा (Alina Kabaeva) को वे डेट कर रहे हैं. गौरतलब है कि अलीना एक जिमनास्ट रही हैं और उन्होंने ओलंपिक में दो बार गोल्ड मेडल, 14 विश्‍व चैंपियनशिप और 25 यूरोपीय चैंपियनशिप जीते थे. खेल से रिटायर होने के बाद वह राजनीति में आ गई और पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी से सांसद बनीं. 

HIGHLIGHTS

  • रोमांस और रोमांच से भरपूर है पुतिन की जिंदगी
  • पुतिन तैराकी, घुड़सवारी और शिकार के हैं शौकीन
  • पर्सनल लाइफ से जुड़ी हैं बहुत ही रोचक कहानियां
Russian President Vladimir Putin vladimir putin lifestyle russian president vladimir putin biography in hindi Vladimir Putin russia presiden Biden-Putin clash president putin putin russia Russian president vladimir putin biography President Vladimir Putin
Advertisment
Advertisment
Advertisment