PM Modi Exclusive Interview: PSU के टर्न अराउंड पर खुलकर बोले PM मोदी, आखिर कंपनियां कैसे कमा रही प्रॅाफिट

PM Modi On News Nation: लोकसभा चुनाव के छह चरण संपन्न हो चुके हैं. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. इस चुनावी समर के बीच न्यूज नेशन पर प्रधानमंत्री मोदी का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू कई मायनों में खास हो जाता है.

PM Modi On News Nation: लोकसभा चुनाव के छह चरण संपन्न हो चुके हैं. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. इस चुनावी समर के बीच न्यूज नेशन पर प्रधानमंत्री मोदी का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू कई मायनों में खास हो जाता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Pm modi interview 1

फाइल फोटो ( Photo Credit : News nation)

PM Modi On News Nation: लोकसभा चुनाव के छह चरण संपन्न हो चुके हैं. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. इस चुनावी समर के बीच न्यूज नेशन पर प्रधानमंत्री मोदी का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू कई मायनों में खास हो जाता है. पीएम मोदी ने न्यूज नेशन से बात करते हुए कई ऐसे सवालों के बेबाकी से जवाब दिये.  जिनसे कई सेक्टर्स को संजीवनी मिल सकती है. एक सवाल के जवाब में उन्होने बताया कि आखिर सरकारी कंपनियां कैसे लगातार प्रॅाफिट कमा रही हैं. यही नहीं उन्होने  PSU के टर्न अराउंड  पर भी न्यूज नेशन से खुलकर बात की. इस बीच उन्होने विपक्ष को भी बातों ही बातों में जमकर घेरा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा: PM

सरकारी कंपनियों की बताई सच्चाई
टर्न अराउंड पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ''जिस दिन सरकारी कंपनियों का उद्घाटन होता है. उसके मरने की तारीख भी उसके साथ ही होती है.  लेकिन मैने कहा जनता का पैसा ऐसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. इसलिए पीएसयू कंपनियों के शेयर्स में सरकार ने दखल दिया. जिसके बाद आज पीएसयू कंपनियों के शेयर्स की मार्केट वैल्यू बढ़ी है,,. इसके अलावा भी कई सरकारी कंपनियों के शेयर्स की भी मार्केट वैल्यू काफी अच्छी है..निवेशक अब सरकारी कंपनियों के शेयर खरीदना चाहते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों पीएसयू कंपनियों की शेयर्स हाई पर हैं. कई कंपनियों के शेयर ने 191 प्रतिशत तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है.. 

90% प्रधानमंत्रियों का गोत्र कांग्रेस 
 दरअसल, न्यूज नेशन पर एक्सक्लुसिव इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि देश में 90 प्रतिशत पीएम कांग्रेस गोत्र के हुए हैं. सिर्फ दो ही प्रधानमंत्री ऐसे हुए हैं जो कांग्रेस गोत्र के नहीं हैं. इनमें पहला नाम आता अटल जी का आता है. दूसरे नाम को ये देश जानता ही है. उन्होने इंडी गठबंधन को लेकर भी खुलकर बात की. साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा कि इंडी गठबंधन ने परिणाम से पहले ही बैठक बुलाई है.

HIGHLIGHTS

  • न्यूज नेशन पर पीएम मोदी ने बताया आखिर कैसे किया PSU का टर्न अराउंड
  • कई मुद्दों पर दिया बेबाकी से जवाब, इंडी गठबंधन को बताया निराश

Source : News Nation Bureau

PM modi Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections PM Modi Interview PM Modi Exclusive Interview PM Modi Interview News
      
Advertisment