/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/28/pm-modi-interview-43.jpg)
PM Modi interview( Photo Credit : News Nation)
हमारे देश में जितने प्रधानमंत्री हुए. एक तो 90% प्रधानमंत्री. कांग्रेस गोत्र के हुए. इस देश में दो ही प्रधानमंत्री हैं जो कांग्रेस गोत्र के नहीं थे. एक अटल जी, दूसरे नरेन्द्र मोदी. लेकिन अटल जी को भी पूर्ण बहुमत से सेवा करने का मौका नहीं मिला. इसके साथ ही आजादी से अब तक जितने प्रधानमंत्री बने ज्यादातर दिल्ली की या सेंटर की राजनीति से निकले. बहुत कम लोग थे जो स्टेट में काम करके आए थे, लेकिन जो काम करके आए वो स्टेट में भी बहुत कम समय मिला था. मुझे ज्यादा से ज्यादा समय मिला और एक अच्छे प्रगतिशील राज्य में मिला. तो मैं एक राज्य की कठिनाइयां क्या होती है वो मुझे किसी मुख्यमंत्री से सुनना नहीं पड़ता है. मैं समझ सकता हूँ कि मैं भले यहाँ बैठा हूँ कि आंध्र में क्या तकलीफ होती होगी, बंगाल में क्या तकलीफ होती होगी, पंजाब की क्या जरूरत होती होगी ये मैं भली भांति समझ सकता हूँ.
Source : News Nation Bureau