/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/08/narendra-modi-40.jpg)
Narendra Modi ( Photo Credit : file)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अलग तेवर में नजर आए. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जब पलटवार करना शुरू किया तो संसद में बैठे कांग्रेस सांसद के अलावा विपक्ष के लोग देखते ही रह गए. पीएम मोदी ने जहां कांग्रेस पर अहंकारी होने का आरोप लगाया वहीं उन्होंने शायरी के जरिये निशाना साधा. पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर कोविड, गरीबी और विकास समेत कई मोर्चों पर हमला बोला. लोक सभा में राहुल गांधी के हमले पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उपदेश देने वाले यह भूल जाते हैं कि देश पर 50 साल तक उन्होंने राज किया है. उन्होंने राहुल गांधी के जवाब का कई तीखे वार किए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने कैसे लोकसभा में कांग्रेस को आईना दिखाया.
PM मोदी के 12 बड़े तीखे हमले :
1. कांग्रेस के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान सारी हदें पार करते हुए रेलवे स्टेशनों पर लोगों को घर वापसी के लिए उकसाने का काम किया
2. कांग्रेस के डीएनए में विभाजनकारी मानसिकता घुस गई है. 'फूट डालो राज करो' कांग्रेस की नीति है
3. कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने की इच्छा खत्म हो चुकी है
4. कांग्रेस को लगता है कि जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम बिगाड़ तो दो. कांग्रेस आज इसी दर्शन पर चल रही है
5.कांग्रेस 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की लीडर बन गई है
6.कांग्रेस ने अपने 'गरीबी हटाओ' नारे के कारण कई चुनाव जीते, लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए
7.दशकों से कई राज्यों में चुनावी हार का सामना करने के बाद भी कांग्रेस ने अपना अहंकार नहीं छोड़ा है
8.कांग्रेस पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में लगातार कई दशकों से सत्ता में नहीं है. ये राज्य अभी भी आपको स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं
9. आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है
10. देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं
11. देश पर वर्षों तक राज करने वाले एवं महल जैसे घरों में रहने वाले लोग छोटे किसानों के कल्याण की बात करना भूल गए
12. हाल के बयानों और कांग्रेस के कार्यों से पता चलता है कि उसने 100 साल तक सत्ता से बाहर रहने के लिए खुद को इस्तीफा दे दिया है