New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/21/p-chidambaram-ed-58.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए सरकार में गृहमंत्री (Home Minister)और वित्तमंत्री रहे पी चिदंबरम (P Chidambaram) की कभी तूती बोलती थी. सीबीआई (CBI)और ईडी (ED)के वो 'सुपर बॉस' थे. केंद्रीय जांच एजेंसी को चिदंबरम ने कथित तौर पर इस तरह इस्तेमाल किया सीबीआई (CBI)को पिंजरे में बंद तोता की उपाधि दे दी गई. लेकिन वक्त का खेल देखिए आज पी. चिदंबरम आज भागे हुए हैं और दोनों एजेंसियां इनके पीछे पड़ी हुई हैं.
जरा याद करिए वो दिन जब चिदंबरम देश के गृहमंत्री (Home Minister)थे और अमित शाह साबरमती की जेल में थे. तब चिदंबरम नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृहमंत्री (Home Minister)कार्यालय में बैठकर "भगवा आतंकवाद" की फाइल तैयार करवा रहे थे और अमित शाह अपने बचाव की फ़ाइल में रोज़ ही नए पन्ने जोड़ रहे थे. और आज अमित शाह के गृहमंत्री (Home Minister)होने का खौफ ही है कि चिदंबरम रातोंरात लापता हैं. चिदंबरम मार्च 2018 से लगातार अपनी गिरफ्तारी पर रोक का आदेश हासिल कर रहे थे. मगर आज किस्मत जवाब दे गई.
यह भी पढ़ेंः INX और पी चिदंबरम से जुड़े इस मामले में अब तक क्या हुआ, देखें टाइम लाइन
आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case)में चिदंबरम अभियुक्त हैं. इस केस की जांच सीबीआई (CBI)कर रही है. मीडिया कंपनी आईएनएक्स के ख़िलाफ़ सीबीआई (CBI)ने 15 मई, 2017 को एक एफ़आईआर दर्ज की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री पर आरोप है कि आईएनएक्स को फ़ायदा पहुंचाने के लिए विदेशी निवेश को स्वीकृति देने वाले विभाग फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफ़आईपीबी) ने कई तरह की गड़बड़ियां की थीं.
यह भी पढ़ेंः सत्ता का घृणित तरीके से दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार, मैं इसकी निंदा करता हूं : राहुल गांधी
जब कंपनी को निवेश की स्वीकृति दी गई थी उस समय पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे. आरोप है कि पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने अपने पावर का उपयोग कर आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी से क्लीयरेंस दिलवाया था. सीबीआई (CBI)के साथ ही इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज किया गया था, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.
Aircel Maxis मामला
तीसरा और नया मामला एयरबस का है
यूपीए सरकार के कार्यकाल में कथित तौर पर हुये विमानन घोटाले में धनशोधन रोधी मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम को 23 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.