Advertisment

PM Modi Interview: बीते 10 वर्षों में देश ने देखा एक अलग तरह का प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने क्या बताई वजह?

PM Modi Exclusive Interview: पीएम मोदी से बातचीत में मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने हैरानी जताते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री वो वो टास्ट कर रहे हैं, जिनके बारे हम सोच भी नहीं सकते हैं. हमारे प्रधानमंत्री डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम मैन वर्सेस वाइल्ड (Man vs. Wild) में बेयर ग्रिल्स के साथ दिखते हैं

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Modi on Changing lifestyle

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

PM Modi Exclusive Interview on News Nation: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक्सक्लूसिव इंटरव्यू न्यूज नेशन को दिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश के तमाम सुलगते मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. इस दौरान न्यूज नेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि बीते 10 सालों में देश ने एक अलग ही तरह का प्रधानमंत्री देखा. इसका जवाब देते समय पीएम मोदी के चेहरे पर हंसी आ गई और फिर उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई.

Advertisment

पीएम मोदी से बातचीत में मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने हैरानी जताते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री वो वो टास्ट कर रहे हैं, जिनके बारे हम सोच भी नहीं सकते हैं. हमारे प्रधानमंत्री डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम मैन वर्सेस वाइल्ड (Man vs. Wild) में बेयर ग्रिल्स के साथ दिखते हैं, तो कभी समुद्र के नीचे गोता लगाते हुए, और कभी केदारनाथ की भीषण ठंड में साधना करते हुए दिखते हैं. पहले के प्रधानमंत्रियों में हमने ये रूप नहीं देखा. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आपकी जो विपरित परिस्थियों में अस्तित्व बनाए रखने की शक्ति और स्वभाव है, ये क्या उसका परिणाम है?

'मैं बहुत सामान्य परिवार से हूं'

पीएम मोदी ने सवाल के जवाब में कहा, 'देश के हर प्रधानमंत्री की अपनी एक दुनिया रही ही है. ऐसे भी प्रधानमंत्री रहे कि जो नेवी के शिप लेकर के फैमिली टूर पर चले जाते थे. देश ने ऐसे भी प्रधानमंत्री देखे तो संकट के समय तीन तीन सप्ताह वेकेशन पर गए थे, इसलिए देश ने वैरायटीज् ऑफ प्राइम मिनिस्टर देखे हैं, जहां तक मेरा सवाल है, मेरा अपना एक अलग बैकग्राउंड है, जो परंपरागत पॉलीटिकल दुनिया है, मैं उस ब्रीड का नहीं रहा हूं. मैं बहुत सामान्य परिवार से हूं.'

'देश की मिट्टी के प्रति अगाध प्रेम'

पीएम मोदी ने आगे बताया, 'बहुत छोटी आयु मैंने घर छोड़ दिया. कुछ ना कुछ खोजना, ढूंढना और पाना मेरे जीवन में बहुत समय से रहा है, लेकिन दुनिया को नया लग रहा है. मैं कैलाश चला जाऊं या कैलाश मानसरोवर. केदारनाथ चला जाऊं या अमरनाथ. मेरा देश की मिट्टी के प्रति अगाध प्रेम है, वो जिस रूप में हो, मैं उसको जीना चाहता हूं. चाहें वो केदारनाथ की गुफाएं हों या फिर कन्याकुमारी का समुद्री तट हो. मैं इन जगहों पर खुद की जिंदगी को समझने और जीने के लिए जाता हूं.'

बता दें मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ की धार्मिक यात्रा पर गए थे. तब पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करने के बाद यहां की गुफा में 17 घंटे का ध्यान लगाया.

द्वारका जाने पर क्या बोले पीएम मोदी

द्वारका जाने को लेकर पीएम मोदी ने बताया कि, 'विज्ञान और आर्कियोलॉजी सब कहते हैं कि द्वारका डूब गई थी. भारत में टूरिज्म का इससे बड़ा अवसर क्या हो सकता है. मेरे मन की इच्छा थी कि मैं कभी न कभी उस डूबी हुई द्वारका के जो अवशेष हैं, हाथ से छू करके आऊंगा.'

गौरतलब कि इस साल फरवरी महीने में पीएम मोदी ने गुजरात के तट से दूर अरब सागर की गहराई में गोता लगाया था. तब पीएम मोदी ने उस जगह पर पूजा-अर्जना की थी, जहां माना जाता है कि प्राचीन शहर द्वारका मौजूद था. पीएम मोदी ने समुद्र तल पर कुछ देर ध्यान लगाया और फिर मोर पंख चढ़ाए थे.

Advertisment

इसके कुछ महीनों के बाद पीएम मोदी को डिस्कवरी चैनल के पॉपलुर शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man vs. Wild) में बेयर ग्रिल्स के साथ देखा गया था. शो के दौरान पीएम मोदी का एक अलग ही रूप देखने को मिला. पीएम मोदी ने मैन वर्सेस वाइल्ड शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में मजेदार पल बिताए थे. पीएम मोदी को बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में बारिश और ठंड का सामना करते हुए और हाथी के साथ देखा गया था.

Source : News Nation Bureau

PM Modi interview With News Nation PM Modi Interview News PM Modi Interview News Nation PM Modi Interview
Advertisment