पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) का जिस स्‍टेडियम में है Howdy Modi कार्यक्रम, जानें उसका क्‍या है इतिहास

Howdy Modi, NRG Stadium,Houston: अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इतिहास रचने जा रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) का जिस स्‍टेडियम में है Howdy Modi कार्यक्रम, जानें उसका क्‍या है इतिहास

एनआरजी स्टेडियम (Social Media)

Howdy Modi, NRG Stadium,Houston: अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इतिहास रचने जा रहे हैं. रविवार 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे ह्यूस्टन (Houston) के एनआरजी स्टेडियम (NRG Stadium) में हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में करीब 50 हजार भारतीय को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे. आइए जानें इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहे इस एनआरजी स्टेडियम (NRG Stadium) का इतिहास..

Advertisment
  • अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में स्थित जिस एनआरजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम होना है वह अभी तक कई बडे़ कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुका है.
  • 24 अगस्त 2002 को इसका उद्घाटन हुआ था. मियामी डॉल्फ़िन और ह्यूस्टन टेक्सस के बीच एक प्रिसीजन गेम खेला गया, जिसे डॉल्फिन ने 3-3 से जीता.
  • यह अमेरिका के प्रमुख पेशेवर फुटबॉल स्टेडियमों में से एक है.
  • यहां 2017 में सुपर बाउल आयोजित किया गया था.
  • एनआरजी की खासियत यह है कि यह इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की सुविधाओं से युक्त है.
  • यह 350,000 एकड़ NRG Park complex का हिस्सा है. जिसमें एनआरजी सेंटर, एनआरजी एरेना और एनआरजी एस्ट्रोडोम शामिल है.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! 5 दिन पहले ही खाते में आ जाएगी सैलरी, ये हे वजह

  • 125,000 वर्ग फुट में फैला यह स्टेडियम प्रदर्शनी, संगीत कार्यक्रम और पेशेवर या शौकिया खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है.
  • स्टेडियम के दर्शकों की क्षमता 71 हजार से अधिक की है.
  • कई बड़े फुटबॉल मैच इस स्टेडियम में हो चुके हैं.
  • 2008 में आए ह्यूरिकेन तूफान की वजह से इसमें हल्का नुकसान भी हुआ था.
  • अभी तक यह स्टेडियम संगीत के अलावा रेसलिंग, बास्केटबॉल, मोटर स्पोर्ट्स, कंसर्ट, हॉकी, फुटबॉल और अन्य खेलों के आयोजन की मेजबानी कर चुका है.
  • स्टेडियम की छत का डिज़ाइन ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों के लिए एक फलेक्सिबल कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करता है.
  •  कुल 5 ड्रेसिंग रुम बने हैं.

यह भी पढ़ेंः Daughter's Day 2019: साक्षी मलिक के पिता का खत आपको मिला क्‍या? नहीं, तो देखें Video

एनआरजी ही नाम क्यों..

  • एनआरजी स्टेडियम (एनआरजी एस्ट्रोडोम सहित) स्थानों के एक संग्रह का हिस्सा है, जिसे सामूहिक रूप से एनआरजी पार्क कहा जाता है.
  • 19 मार्च 2014 से पहले यह स्टेडियम रेलिएंट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था.
  • पूरे परिसर का नाम एनआरजी एनर्जी साल 2000 में 32 साल के लिए $ 300 मिलियन नामकरण अधिकार सौदे के तहत रखा गया.
  • स्टेडियम का निर्माण $ 352 मिलियन की लागत से किया गया था.

Donald Trump NRG Stadium Howdy Modi PM Narendra Modi
      
Advertisment