logo-image

Happy Birthday PM: इन मौकों पर मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूले पीएम नरेंद्र मोदी

#HappyBirthdayPM: 17 सितंबर 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 69वां जन्‍मदिन (PM Narendra Modi's Birth Day) है.

Updated on: 18 Sep 2019, 10:52 AM

नई दिल्‍ली:

#HappyBirthdayPM: 17 सितंबर 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 69वां जन्‍मदिन (PM Narendra Modi's Birth Day) है. 17 सितंबर ही के दिन सन् 1950 में उनका जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था. आज पूरा देश उनका जन्‍मदिन मना रहा है. वैसे तो पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपने जन्‍मदिन पर मां हीराबेन (Hiraben)का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते, लेकिन कई ऐसे बड़े मौके आए जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मां हीराबेन (Hiraben)का आशीर्वाद लेना नहीं भूले. आइए जानें कब-कब वे मां के पास पहुंचे...

17 सितंबर 2019ः अपने 69वें जन्‍मदिन पर पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) से मुलाकात की और उनके आशीर्वाद लिया.  इस दौरान पीएम मोदी ने मां हीराबेन के साथ लंच किया.

26 मई 2019 : दूसरी बार सत्ता पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार अपने घर गुजरात पहुंचे. नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम पद की शपथ से पहले अपनी मां हीराबेन (Hiraben)के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.

23 अप्रैल 2019: 23 अप्रैल 2019 को गुजरात में मतदान के दिन मोदी (PM Narendra Modi) मां से मिलने पहुंचे. अहमदाबाद जाने से पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन (Hiraben)से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ेंः Happy Birth Day PM Modi Ji: प्रधानमंत्री बनने के बाद जानें कहां और कैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने मनाया अपना जन्‍मदिन

5 मार्च 2019: महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समय निकालकर अपनी मां हीराबेन (Hiraben)से मिलने रायसन गांव गए. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने परिवार के साथ लगभग 30 मिनट बिताए.

19 जनवरी 2019: जब पीएम मोदी (PM Narendra Modi) वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे, तब भी उन्‍होंने अपनी मां से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ेंः Howdy Modi: विदेशों में पीएम मोदी के हर सफल शो के पीछे इस शख्‍स का हाथ

24 अगस्त 2018: एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तय कार्यक्रम में बदलाव कर अपनी मां से मुलाकात की. यहां पीएम मोदी (PM Narendra Modi) परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 मिनट तक परिवार के लोगं से बात की.

26 दिसंबर 2017: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की छठी बार सरकार बनी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले अपनी मां हीराबेन (Hiraben)से मुलाकात की. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने करीब 20 मिनट तक उनसे मुलाकात की.

यह भी पढ़ेंः  Happy Birthday PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी की 40 अनसुनी कहानियां, पढ़ें यहां

17 सितंबर 2017: जन्मदिन के मौके पर सुबह-सुबह पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) मां से कुछ देर मिले और आशीर्वाद लेने के बाद लौटे.

16 मई 2016: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Hiraben)उनसे मिलने पहली बार सात-रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी निवास पहुंची. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मां के साथ गुजारे क्षणों को ट्विटर के जरिए साझा किया. उन्होंने मां के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं थी, जिसमें वो अपनी मां को व्हीलचेयर पर घुमाते नजर आ रहे थे.

2014 के लोकसभा चुनाव में भी वह वोट डालने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) 2014 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़े थे.