चीन में महामारी की रोकथाम में चार विशेषज्ञों ने लिए निर्णायक फैसले

कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मुकाबले में चीन के चार चोटी स्तरीय चिकित्सक विशेषज्ञों (Specialists) ने चार निर्णायक फैसले किये, जिन्होंने देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने में असाधारण योगदान दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
corona virus

चीन ने आश्चर्यजनक ढंग से पाया कोरोना संक्रमण पर काबू.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मुकाबले में चीन (China) के चार चोटी स्तरीय चिकित्सक विशेषज्ञों (Specialists) ने चार निर्णायक फैसले किये, जिन्होंने देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने में असाधारण योगदान दिया. वे चार विशेषज्ञ हैं महामारी की रोकथाम में पहली पंक्ति में लड़ाई लड़ने वाले 84 वर्षीय चोंग नानशान, चीनी इंजीनियरिंग अकादमी की सदस्य 73 वर्षीय ली लानछ्येन, चीनी चिकित्सा विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष वांग छन और चीनी परंपरागत चिकित्सा अकादमी के मानद अध्यक्ष चांग पोली. कोविड-19 के साथ लड़ाई के वे महावीर हैं जिन्होंने अपने पेशेवर ज्ञान और बुद्धिमत्ता से संकटपूर्ण स्थिति को बदलने में अत्यंत अहम भूमिका निभायी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अगर 'आप' अब भी नहीं सुधरे, तो दफनाने के लिए नहीं मिलेगी कहीं जगह

चोंग नानशान
चोंग नानशान ने चीन में सबसे पहले वुहान में वायरस के मनुष्य से मनुष्य तक फैलने का निष्कर्ष निकाला. 18 जनवरी 2020 की रात चोंग नानशान घर से भीड़भाड़ वाले क्वांग चो हाई स्पीड रेलगाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे. वे जल्दबाजी में घर से निकले थे, यहां तक कि वह अपने साथ गर्म कपड़े भी नहीं लाए थे, क्योंकि उनको वुहान जाने की आपात सूचना मिली थी. उनको लगता था कि असाधारण बात हुई है. उस दिन वुहान में अकारण निमोनिया मरीजों की संख्या 59 तक पहुंची थी. 20 जनवरी को उन्होंने शिनहुआ न्यूज एजेंसी के साथ एक बातचीत में वुहान में वायरस की रोकथाम पर अपना सुझाव रखा यानी वुहान को रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे में सख्त कदम उठाना चाहिए. सब से पहले शारीरिक ताप की जांच करनी है. अगर किसी को बुखार है, तो उसे अलग रखा जाना चाहिए. जरूरी काम के अलावा बाहर के लोग वुहान न आएं और वुहान के लोग बाहर न जाएं. 2003 महामारी सार्स के मुकाबले में चोंग नानशान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस साल उन्होंने नाजुक समय में फिर निर्णायक भूमिका निभायी.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown 10th Day LIVE: 2300 पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 56 की मौत

ली लानछ्येन
73 वर्षीय ली लानछ्येन चीनी इंजीनियरिंग अकादमी की सदस्य और च च्यांग विश्वविध्यालय के अधीन पहले अस्पताल के संक्रमणकारी रोग निदान पर राष्ट्रीय महत्वपूर्ण प्रयोगशाला की निदेशक हैं. 18 जनवरी को वे चोंग नानशान समेत 6 विशेषज्ञों के साथ वुहान गयीं थीं. महामारी के बारे में पड़ताल करने के बाद उन्होंने 22 जनवरी को केंद्रीय सरकार को सुझाव दिया कि वुहान को सील करना बहुत जरूरी है. 23 जनवरी को केंद्रीय सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वुहान और उस के आसपास के शहरों को लॉकडाउन करने की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः तब्लीग़ी जमात को मिला अमेरिका का साथ, कहा- धार्मिक अल्पसंख्यकों को जिम्मेदार ठहराना गलत

वांग छन
1 फरवरी को श्वास और गंभीर बीमारी चिकित्सा शास्त्र के विशेषज्ञ और चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के उपाध्यक्ष और चीनी चिकित्सा विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष वांग छन वुहान पहुंचे. वुहान की स्थिति पर अध्ययन करने के बाद वांग छन ने बताया कि वर्तमान में नाजुक काम पुष्ट हुए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना है और उन को अलग करना है. हल्के रूप से संक्रमित मरीजों को अस्थाई अस्पताल में भर्ती कराना है. उन्होंने जल्दी से अस्थाई अस्पताल स्थापित करने का सुझाव रखा. वांग छन ने दो टूक बात कहा कि पहले संक्रमण स्रोत को नियंत्रित करने की असफलता का कारण सामाजिक और पेशेवर निपटारे का अभाव है.

यह भी पढ़ेंः दुबई में रह रहे भारतीय ने मथुरा में मौजूद गर्भवती वधू के लिए मांगी मदद, पुलिस बनी फरिश्ता

चांग पोली
चांग पोली ने चिकित्सक इलाज में सब से पहले चीनी परंपरागत चिकित्सा और पश्चिमी चिकित्सा को जोड़ने का सुझाव किया, जिसने इलाज की मुख्य दिशा को स्पष्ट की. चांग पोली चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के सदस्य और थ्येन चिन परंपरागत चिकित्सा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष समेत चीनी परंपरागत चिकित्सा कॉलेज के मानद अध्यक्ष हैं. लक्षित दवा और टीका नहीं होने की स्थिति में उन्होंने इलाज में चीनी परंपरागत चिकित्सा की भागीदारी को बढ़ा दिया. उस समय वुहान की स्थिति बहुत जटिल थी. मरीज और गैर मरीज साथ-साथ थे. 27 जनवरी की रात चांग पोली ने एक बैठक में सुझाव दिया कि मरीजों की स्थिति के मुताबिक विभिन्न वर्गों के लोगों के प्रति विभिन्न प्रबंधन किया जाए और उनको अलग किया जाए और इलाज में चीनी परंपरागत दवाइयों का प्रयोग किया जाए. कोविड-19 के निपटारे पर केंद्रीय निर्देशक ग्रुप ने फौरन ही चांग पोली का सुझाव स्वीकार किया.

HIGHLIGHTS

  • चार चोटी स्तरीय चिकित्सक विशेषज्ञों ने चार निर्णायक फैसले किए.
  • इस कारण चीन के वुहान से फैला कोरोना संक्रमण रोका जा सका.
  • हालांकि दुनिया के कई देश अभी भी कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त.
Specialists Wuhan corona-virus epidemic china Corona Virus Lockdown
      
Advertisment