Breaking: चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने चुप्पी साधकर फैलने दिया कोरोना संक्रमण, गुमराह अलग किया

चीन की सरकार खासकर शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भी कोरोना वायरस (COVID-19) के बारे में जानकारी मिलने के बावजूद हफ्ते भर तक इसे फैलने नहीं दिया. जानकारी के मुताबिक चीन की सरकार को 14 जनवरी को ही इस बात की जानकारी मिल गयी थी कि कोरोना ने देश में महामारी का रूप ले लिया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
xi jinping

कोरोना संक्रमण पर चीनी जनता समेत दुनिया भर को गुमराह किया जिनपिंग ने.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दुनिया के अमेरिका, ब्रिटेन समेत अधिसंख्य राष्ट्र कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के लिए कहीं न कहीं चीन (China) को ही जिम्मेदार मानते आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) तो लगातार चीन पर आरोप लगाते आ रहे हैं कि उसने दुनिया के साथ कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी जानकारियां साझा नहीं की हैं. इस कड़ी में अब सामने आया है कि चीन की सरकार खासकर शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भी कोरोना वायरस (COVID-19) के बारे में जानकारी मिलने के बावजूद हफ्ते भर तक इसे फैलने नहीं दिया. जानकारी के मुताबिक चीन की सरकार को 14 जनवरी को ही इस बात की जानकारी मिल गयी थी कि कोरोना ने देश में महामारी का रूप ले लिया है, लेकिन जिनपिंग प्रशासन ने 7 दिनों तक इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Coronavirus (Covid-19): ड्रैगन को कोरोना का डंक, 44 साल के सबसे बड़े आर्थिक संकट में चीन

बाद में गुप्त आदेश दिए गए
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने चीनी सरकार के आंतरिक दस्तावेजों के जरिए खुलासा किया है कि चीन की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी ने 14 जनवरी को प्रांतीय अधिकारियों को बता दिया था कि नए कोरोना वायरस की वजह से महामारी जैसी स्थिति सामने आ रही है. इसके बावजूद सात दिनों तक लोगों को सतर्क नहीं किया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने गुप्त रूप से महामारी से निपटने की तैयारियों के आदेश दिए, जबकि राष्ट्रीय टेलीविजन के जरिए लोगों को सतर्क करने की रास्ता अख्तियार करना चाहिए था.

यह भी पढ़ेंः कोरोना को भारत के खिलाफ ऐसे इस्‍तेमाल करने की फिराक में है पाकिस्‍तान, खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा

राष्ट्रपति जिनपिंग के 7 दिन बाद लोगों को बताया
खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जानकारी मिलने के बावजूद सातवें दिन यानी 20 जनवरी को लोगों को इस संक्रमण के प्रति आगाह किया. पूर्व प्रभावी संक्रमण आंकड़ों के मुताबिक तब तक हफ्ते भर की चुप्पी के कारण तीन हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके थे. चीन के रोग नियंत्रण केंद्र ने स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त किसी मामले को रजिस्टर नहीं किया, इसकी पुष्टि एपी को प्राप्त आंतरिक बुलेटिन से होती है. पांच जनवरी से 17 जनवरी के दौरान अस्पतालों में सैकड़ों रोगी भर्ती हो रहे थे जो न केवल वुहान में बल्कि पूरे देश में ऐसा हो रहा था.

यह भी पढ़ेंः काम आया इमरान खान का भीख मांगना, IMF ने पाकिस्‍तान को दिए इतने अरब डॉलर

वुहान के विशेषज्ञों की बात नहीं सुनी गई
वुहान में डॉक्टरों एवं नर्सों ने कहा कि इस तरह के कई संकेत हैं कि दिसंबर 2019 के अंत तक कोरोना वायरस लोगों के बीच फैलेगा. लेकिन अधिकारियों ने इस तरह के मामले बताने वाले मेडिकल कार्यकर्ताओं की आवाज दबा दी. सूचना को ऊपर भेजने से पहले निरीक्षकों को कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट देना जरूरी था. और बीमारी के बारे में चेतावनी देने वाले डॉक्टरों को उन्होंने सजा भी दी. नीचे के अधिकारियों द्वारा चेतावनी को दबाए जाने से शीर्ष के नेता अंधेरे में रहे. चीन के बाहर संक्रमण का पहला मामला 13 जनवरी को थाईलैंड में आया जिससे बीजिंग में नेतृत्व को महामारी की संभावना का आभास हुआ.

यह भी पढ़ेंः बबीता फोगाट ने जमातियों के खिलाफ जाहिर किया गुस्सा, एंटी- मुस्लिम ट्वीट बताकर अकाउंट सस्पेंड करने की उठी मांग

संक्रमण के विस्तार पर भी किया गुमराह
चीन के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी मा शियावेई ने कहा कि वायरस के विदेशों में फैलने के बाद चीन को मजबूरी में कदम उठाने पड़े. मा शियावेई ने 14 जनवरी को एक गुप्त टेलीकांफ्रेंस भी की जिससे पता चलता है कि चीन के अधिकारी काफी चिंतित थे और जनता को जो जानकारी दी उससे कहीं अधिक भवायह स्थिति का आकलन कर रहे थे. कुछ हफ्ते तक अधिकारी यही दोहराते रहे कि 'मानव से मानव में संक्रमण का कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं है' और बीमारी को 'रोकने योग्य एवं नियंत्रण योग्य' हो चुका है. हालांकि इसी टेलीकांफ्रेंसिंग में मा ने पहली बार माना कि 'क्लस्टर मामलों से पता चलता है कि इंसान से इंसान में संक्रमण का फैलाव संभव है.'

HIGHLIGHTS

  • शी जिनपिंग ने कोरोना संक्रमण पर शुरुआत में साधी रही चुप्पी.
  • इंसान से इंसान में फैलता है संक्रमण पर भी किया गया गुमराह.
  • जिनपिंग प्रशासन ने इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया.
covid-19 Mislead Infection Spread Wuhan corona-virus Xi Jinping
      
Advertisment