खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2019 खत्म होने वाला है और नए अहसास और ऊर्जा के साथ नया साल 2020 कुछ दिनों बाद हम सबके जीवन में दस्तक देने वाला है. नए साल में राम मंदिर, एनपीआर समेत कई नए काम होंगे, जिसका सभी को इंतजार है. भारतीय सेना की ताकत भी बढ़ेगी. साल 2020 में भारत का अंतरिक्ष में पहला मानव मिशन लॉन्च होगा. साल 2020 की 20 बड़ी बातें यहां जानें जिन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः3 दिन बाद रद्द हो सकता है आपका पैन और ATM कार्ड, अगर नहीं किया होगा ये काम
एनपीआर 2020: एनपीआर का पूरा नाम 'नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर' है. इसके तहत एक अप्रैल 2020 से 30 सितंबर, 2020 तक नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा. कर्मचारी देशभर में घर-घर जाकर नागरिकों से जानकारी एकत्रित करेंगे. सरकार ने स्पष्ट किया है कि एनपीआर अपडेशन के दौरान व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही सही माना जाएगा, उसे कोई दस्तावेज नहीं देना होगा.
राम मंदिर: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या फैसले में 9 नवंबर को केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि वह मंदिर निर्माण के लिए 3 महीने में ट्रस्ट बनाए. इस ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को भी प्रतिनिधित्व देने को कहा है. 9 फरवरी को तीन महीने पूरे हो जाएंगे. इसके बाद जल्द ही राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
निर्भया केस दोषियों का फांसी पर लटकना तय: निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से मौत की सजा पाए दोषी अक्षय, विनय और पवन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर की है. दोषियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दया याचिका सौंप दी है. दोषियों के वकीलों का कहना है कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में तीनों की ओर से क्यूरेटिव याचिका भी लगाई गई है. एक दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट से पहले ही खारिज हो चुकी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: देश और दुनिया की नजर 2020 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर होगी. केजरीवाल के सामने दिल्ली बचाने तो बीजेपी के सामने दिल्ली जितने की चुनौती होगी. पिछली बार 7 फरवरी 2015 को दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए थे. 2020 में ही अक्टूबर तक बिहार में भी विधानसभा चुनाव होंगे.
यह भी पढ़ेंःअब बैंकों के मामले CBI के पास नहीं जाएंगे, 1 जनवरी से ग्राहकों को मिलेगी ये बड़ी राहत
2020 में मिलेगा 4 राफेल फाइटर प्लेन: भारत 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहले चार विमान मई 2020 तक हासिल कर लेगा. पहला राफेल विमान आठ अक्टूबर को भारत को सौंप दिया गया था. विजयादशमी और भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस के दिन भारत को विश्व के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में से एक राफेल विमान मिला था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वाइस चीफ मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा फ्रांसीसी शहर बॉर्डोक्स पहुंचे थे, जहां हैंडओवर सेरेमनी में फ्रांस ने भारत को राफेल विमान सौंपा था. इसके बाद तीन और राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को सौंप दिए गए हैं. वायुसेना के पायलटों और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. राफेल में भारतीय वायुसेना के हिसाब से फेरबदल किए गए हैं. 36 राफेल लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान और चीन की सीमाओं के करीब बराबर-बराबर संख्या में तैनात किया जाएगा. इनमें से 18 राफेल विमान अंबाला वायुसेना बेस में तैनात किए जाएंगे, जबकि बाकी 18 पश्चिम बंगाल के हाशिमारा बेस में तैनात होंगे.
2020 की आखिर तक मिल सकता है एस 400: अक्टूबर 2018 में भारत ने रूस के साथ इससे संबंधित डील S-400 missile defence system की थी. ये डील 5.4 अरब डॉलर की है. इसके तहत रूस, भारत को पांच S-400 Missile system देगा. रूस के अधिकारियों के मुताबिक, 2020 के आखिर तक भारत को पहला सिस्टम मिल जाएगा. इसके बाद अगले पांच साल में बाकी की भी डिलिवरी पूरी हो जाएगी. S-400 मिसाइल सिस्टम से भारत को रक्षा कवच मिल जाएगा. ये किसी भी मिसाइल हमले को ध्वस्त कर सकता है. इस सिस्टम से भारत पर होने वाले परमाणु हमले का भी जवाब दिया जा सकेगा. यह डिफेंस सिस्टम भारत के लिए चीन और पाकिस्तान की न्यूक्लियर सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों से कवच की तरह काम करेगा. यहां तक कि यह सिस्टम पाकिस्तान की सीमा में उड़ रहे विमानों को भी ट्रैक कर सकेगा.
चंद्रयान-3: इसरो नवंबर 2020 में चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग करा सकता है. यह जानकारी गुरुवार को इसरो के सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि 2020 में चंद्रमा की सतह पर लैंडर उतारने के लिए इसरो ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. इसका नेतृत्व तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर के निदेशक एस. सोमनाथ कर रहे हैं. इस सेंटर को इसरो के सभी लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम की जिम्मेदारी दी गई है. चंद्रयान-3 से संबंधित सभी रिपोर्ट यह कमेटी ही तैयार करेगी.
भारत का अंतरिक्ष में पहला मानव मिशन: भारत के अंतरिक्ष में पहले मानव मिशन के लिए चुने गए 'गगनयात्रियों' की ट्रेनिंग अगले साल रूस के गागारिन सेंटर में शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार सितंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा था कि भारत के 'गगनयान' मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को रूस ट्रेनिंग देगा. इस मिशन के 2022 में लॉन्च होने की उम्मीदें हैं. इस मिशन के तहत भारतीय वायुसेना ने इसके लिए 10 टेस्ट पायलटों का चयन कर लिया है. भारतीय वायुसेना ने भारतीय अंतरिक्षयात्रियों के चयन का पहला चरण पूरा कर लिया है. अब इन 10 पायलटों में से गगनयान मिशन के लिए अंतिम चरण में तीन पायलटों को चुना जाएगा. गगनयान (Gaganyaan) भारतीय मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है. इस मिशन में पहली बार ISRO तीन भारतीयों को अंतरिक्ष में सात दिन की यात्रा के लिए भेजेगा.
यह भी पढे़ंः परवेज मुशर्रफ को लगा बड़ा झटका, लाहौर हाईकोर्ट ने फांसी की सजा पर लौटा दी अर्जी
भारत का पहला सौर मिशन साल 2020 में होगा लॉन्च: भारत सूर्य का अध्ययन करने के लिए अपना पहला सौर मिशन आदित्य एल-1 लांच करेगा. इस मिशन का मकसद बिना किसी बाधा के सूर्य पर स्थायी तौर पर निगाह बनाए रखना है. आदित्य एल-1 का अभिप्राय सौर आभामंडल का प्रेक्षण करना है. 'आदित्य एल-1 मिशन को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लेग्रेंगियन पॉइंट 1 (एल-1) के चारों ओर प्रभामंडल की कक्षा में प्रवेश कराया जाएगा, ताकि बिना किसी बाधा या ग्रहण के निरंतर सूर्य का प्रेक्षण किया जा सके.
2020 में टोक्यो ओलंपिक: 24 जुलाई से 9 अगस्त तक जापान 2020 में टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी करने जा रहा है. इसके लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है और दुनियाभर से आने वाले एथलीट के स्वागत के लिए वह तैयार है. टोक्यो ओलिंपिक 2020 पर करीब 12.6 अरब डॉलर खर्च करने जा रहा है. इन सबके बीच एक मांग उठती रहती है कि भारत कब ओलंपिक की मेजबानी करेगा. भारत ने 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अर्जी दी है. भारत ने अभी तक 1951 और 1982 में एशियन खेलों की मेजबानी की है. साथ ही 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भी की गई है. ओलंपिक में अब तक भारत का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है. भारत ने ओलंपिक इतिहास में अब तक 8 बार हॉकी में गोल्ड मेडल जीता है. अभिनव बिंद्रा भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता हैं. ओलंपिक इतिहास में भारत के 9 गोल्ड सहित कुल 28 मेडल हैं.
टिड्डी अटैक का खतरा: राजस्थान-गुजरात में 6 माह में लाखों की फसलों की तबाही मचाने के बाद अब 2020 में भी बड़े टिड्डी हमले को लेकर टिड्डी विभाग ने अलर्ट किया है. हाल ही इथोपिया में भारत सहित 20 देशों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों की बैठक हुई. संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के कृषि एवं खाद्य संगठन (एफएओ) के अभिन्न अंग डेजर्ट लोकस्ट कंट्रोल कमेटी की 10 से 14 दिसंबर तक इथोपिया में बैठक हुई. इस बैठक भारत, पाक, अफगानिस्तान, ईरान, सऊदी अबर, इटली सहित 20 देशों के 20 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में 26 साल बाद टिड्डी आउटब्रेक की वजह यमन में अच्छी बरसात को माना गया. मार्च-अप्रैल 2020 तक भारत में फिर से टिड्डी के बड़े हमले की आशंका है. इसको लेकर 16 देश रेड अलर्ट मोड़ पर है. टिड्डी दल अदन की खाड़ी और लाल सागर के आसपास स्थित देशों से होते हुए भारत में फिर से हमला करेंगे. इथोपिया और इरिट्रिया में इस समय भी बहुत बड़े टिड्डी दल मौजूद हैं. बलूचिस्तान सहित आसपास के इलाकों में कई देशों के सहयोग से टिड्डी नियंत्रण किया जा रहा है, लेकिन टिड्डी बड़ी आपदा के रूप में पनप चुकी है. इससे अब अगले बड़े हमले से पहले अलर्ट रहने के लिए आगाह किया है.
21 बड़े शहरों पर जल संकट का खतरा: 2020 में भारत के कई बड़े शहरों को भीषण जल संकट से जूझना पड़ सकता है. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 तक भारत के 21 बड़े शहरों से ग्राउंड वाटर खत्म हो जाएंगे. 21 बड़े शहरों में दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं. 2020 तक भारत के 21 बड़े शहरों के 10 करोड़ लोग बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे. पानी की कमी की वजह से भारत में हर साल 2 लाख लोगों की मौत हो जाती है. भारत में जल संकट की वजह से गंभीर खाद्यान संकट पैदा होने वाला है.
2020 से गर्मी के महीनों की समय सीमा बढ़ने वाली है: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रोपिकल मिटियोरोलॉजी (आइआइटीएम) की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत में साल 2020 से लू चलने और गर्मी के महीनों की समय सीमा बढ़ने वाली है. दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र जो अब तक हीट वेव से बचते रहे हैं, भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा अल नीनो से भिन्न एक मौसम प्रणाली अल निनो मोडोकी के विकसित होने से हुआ है. अध्ययन में कहा गया है कि अल नीनो मोडोकी भारत में हीट वेव की वृद्धि के लिए जिम्मेदार हो सकती है. इससे मिट्टी की नमी का क्षय और पृथ्वी से वायुमंडल में गर्मी का स्थानांतरण की घटना के चलते इस प्रभाव में तेजी होगी. इन घटनाओं के साल 2020 और 2064 के बीच होने की संभावना है, जो दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों और तटीय क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेगी. अल नीनो मोडोकी के प्रभाव के कारण भारत के तटीय इलाकों में गर्मी बढ़ेगी. मानसून में कमी आएगी और देश में बारिश की शुरुआत मध्य जून तक चले जाने की आशंका है.
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव: नवंबर 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होंगे. रिपब्लिकन ट्रम्प दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. फिलहाल, वो इम्पीचमेंट का सामना कर रहे हैं. डेमोक्रेटिक की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा ये तय नहीं है.
यह भी पढ़ेंः प्रियंका वाड्रा का BJP पर हमला, भाजपा राज में अधिकारी भी नहीं मानते संविधान की शपथ
2020 में 5जी और ऑप्टिकल जूम पर रहेगा फोकस: 2019 फोल्डेबल फोन्स के नाम रहा. 2020 में 5जी और ऑप्टिकल ज़ूम पर फोकस रहेगा. 2020 में 5जी तेजी से फैलेगा और सस्ते फोन भी 5जी हो जाएंगे. मोटोरोला, ओप्पो, शाओमी ने आम जनता के लिए 5जी फोन लाने की तैयारी कर ली है. अभी 70 हजार से कम रेंज के कुछ ही फोन 5जी हैं. 2019 में कई फ्लैगशिप फोन्स 2x ऑप्टिकल जूम तक ही सीमित रह गए. नए साल में फ्लैगशिप फोन्स ये अड़चन भी पार कर लेंगे. हुआवै, सैमसंग और एपल से उम्मीद की जा रही है कि कम से कम 10x तो इनके फ्लैगशिप में ही होगा.
जनवरी 2020 में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें: 2020 के पहले ही महीने में 5 नई कारें बाजार में एंट्री करने वाली हैं. इनमें प्रीमियम हैचबैक, सब-कॉम्पैक्ट सिडैन, प्रीमियम एमपीवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी शाामिल हैं. ये कारें टाटा, ह्यूंदै, किआ और एमजी जैसी कंपनियों की हैं. टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज 22 जनवरी को लॉन्च होगी. टाटा की ही इलेक्ट्रिक नेक्सॉन जनवरी में लॉन्च होगी. हेक्टर के बाद जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी मोटर का भारत में दूसरा प्रॉडक्ट होगी. एमजी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 5 दिसंबर को पेश किया था, जबकि इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2020 में होगी. सेल्टॉस एसयूवी के बाद किआ मोटर्स अब प्रीमियम एमपीवी ला रहा है. कार्निवल भारत में किआ का दूसरा प्रॉडक्ट होगी. यह लग्जरी एमपीवी 6, 7 और 8 सीटर सीटिंग ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा. यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का प्रीमियम विकल्प होगी. इसकी शुरुआती कीमत 27 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. कार्निवल को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
2020 में कुल 6 ग्रहण: 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने जा रहे हैं. इनमें पहला चंद्र ग्रहण साल के शुरू में ही लगेगा. 10 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. दिसंबर को साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. इस तरह पूरे साल के दौरान ही ग्रहण पड़ेंगे. 10 जनवरी, 5 जून, 5 जुलाई, 30 नवंबर 2020 को चंद्र ग्रहण और 21 जून, 14 दिसंबर 2020 को सूर्यग्रहण लगेगा.
2020 में कैंसर के मरीजों के लिए अच्छी खबर: इजरायली कंपनी ने कैंसर का 100 फीसदी इलाज खोजने का दावा किया है. कैंसर की ये दवा पहले दिन से ही अपना असर दिखाएगी. इसके ना तो कोई साइड इफेक्ट्स हैं और ना ही ये दवा महंगी है. डब्ड मुटाटो (Dubbed MuTaTo) नाम से एनोल्यूशन बायोटेक्नोलॉजिज लिमिटेड कंपनी से जुड़े वैज्ञानिकों से इस दवाई का अविष्कार किया है. 2020 के आखिर तक ये दवा आम लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है. एक अनुमान के मुताबिक, 2020 में दुनिया की आबादी 7.5 अरब हो जाएगी और इनमें से करीब डेढ़ करोड़ कैंसर के नए मरीजों की पहचान होगी. एक करोड़ 20 लाख लोगों की मौत कैंसर से होगी. 2020 तक भारत में 25 लाख कैंसर के मरीज होंगे और इससे होने वाली मौत की संख्या 3 लाख से बढ़कर साढ़े पांच लाख हो जाएगी. भारत में सबसे ज़्यादा मामले पेट के कैंसर के होते हैं जिसे स्टमक कैंसर कहते हैं. कैंसर के कुल मामले में से 9% स्टमक कैंसर, 8.2% ब्रेस्ट कैंसर, 7.5% लंग कैंसर, मुंह का कैंसर 7.2%, फैरिंक्स का कैंसर 6.8%, कोलन और रैक्टम का कैंसर 5.8%, ब्लड कैंसर 5.2%, सर्वाइकल कैंसर 5.2% है.
यह भी पढ़ेंःखुशखबरी! दूसरी तेजस ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद 19 जनवरी से पटरी पर दौड़ेगी, इस दिन होगा उद्घाटन
खत्म होगा मलेरिया: मच्छरों के काटने से होने वाली मलेरिया बीमारी के कारण 2018 में 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई थी. ये उन मौतों का आंकड़ा है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास रिपोर्ट हुए थे. उसको मलेरिया के 22.8 करोड़ मामलों के बारे में पता चला था. अच्छी खबर ये है कि मलेरिया के मामले लगातार कम हो रहे हैं और नौ देश 2020 तक अपने यहां इस बीमारी को समाप्त कर देंगे. चीन इनमें से एक है. दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले इस देश में एक समय 3 करोड़ मलेरिया के मामले आए थे जिनमें 3 लाख लोगों की मौत हुई थी. दूसरे देशों में ईरान, बेलीज, अल साल्वाडोर, सूरीनाम, काबो वर्डे, भूटान, पूर्वी तिमोर और मलेशिया जैसे नाम शामिल हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि खतरे के निशान वाले 91 देशों में से 38 देश अपने यहां ये बीमारी खत्म कर चुके हैं.
2020 में कई बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
सलमान खान की राधे- एक्शन फिल्म है, जिसमें दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी शामिल हैं. फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. राधे 22 May 2020 को रिलीज होगी.
शिकारा- निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस साल एक फिल्म ला रहे हैं जो कश्मीरी पंडितों पर आधारित है. फिल्म के कलाकारों के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है. लेकिन ये एक संवेदनशील फिल्म होगी. फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.
ब्रह्मास्त्र- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटिड फिल्म ब्रह्मास्त्र के मई 2020 में रिलीज होने की संभावना है. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है और ये दो साल से बन रही है.
सूर्यवंशी- अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च को रिलीज हो रही है, जिसमें अक्षय एक cop का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं.
83- 83 यानी cricket world cup 1983 जो कपिल देव की शानदार परफॉर्मेंस के बदौलत भारत ने जीता था. रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी की. फिल्म 10 April 2020 को रिलीज होगी.
लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb)- ईद 2020 पर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें अक्षय कुमार एक किन्नर का किरदार निभाने वाले हैं.
तख्त- करण जौहर की ये मल्टी स्टारर और बड़े बजट की फिल्म है. सये एक पीरियड फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, विक्की कौशल, ज्हानवी कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)- हमेशा की तरह क्रिसमस पर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म Laal Singh Chaddha लेकर आ रहे हैं और इस फिल्म में आमिर खान सरदार जी की भूमिका में होंगे.
बायोपिक फ़िल्में
- ताना जी (Tanhaji)- ताना जी अजय देवगन की 100वीं फिल्म है. फिल्म एक पीरियड ड्रामा है. बायोपिक है. सन् 1670 की सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. अजय देवगन फिल्म के बैनर तले बनी तानाजी ओम राउत ने डायरेक्ट की है. ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी.
- छपाक (Chhapaak)- मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म छपाक (Chhapaak) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल अदा किया है. ये फिल्म एक बायोपिक फिल्म है जो acid attack victim Laxmi agarwal के जीवन पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है और ये 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
- गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)- 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी. ये फिल्म आईएएफ की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर बनी है, जिसे जान्हवी कपूर निभा रही हैं, जबकि उनके पिता की भूमिका में पंकज त्रिपाठी हैं.
- कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक थालाइवी (Thalaivi) कर रही हैं जो 20 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना ने जयललिता के जीवन के हर हिस्से को पर्दे पर लाने की कोशिश की है. ये कंगना की बड़ी फिल्म साबित होगी.
- तापसी पन्नू की रश्मी रॉकेट (rashmi rocket) आ रही है जो गुजरात की एथलीट पर आधारित है. वहीं परिणीति चोपड़ा भी सायना नेहवाल की बायोपिक सायना कर रही हैं जो 2020 में ही रिलीज होगी. इसके अलावा तापसी पन्नू महिला क्रिकेट कैप्टन मिताली राज की बायोपिक कर रही हैं जो भी 2020 में रिलीज हो जाएगी.
- शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)- मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक विद्या बालन लेकर आ रही हैं, जो 8 मई 2020 को रिलीज होगी.
- अक्षय कुमार दिवाली 2020 पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर काम कर रही हैं.
Sequel movies 2020 release
- 2020 में बहुत से निर्देशक उन फिल्मों का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं जिनका prequel हिट रहा. इन फिल्मों में भूल भुलैया-2, कुली नं.1, दोस्ताना-2, लव आजकल-2, सड़क-2, सत्यमेव जयते-2 और हंगामा-2 शामिल हैं.
Bollywood women centric movies 2020 release
- पंगा (panga)- कंगना रनौत की फिल्म पंगा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर हैं, लेकिन शादी के बाद खेल में दोबारा कंबैक करती हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है, और जाहिर है कि ये फिल्म कमाल करेगी.
- कंगना फिल्म धाकड़ में भी दिखाई देंगी जो एक एक्शन फिल्म है जो 26 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं एकता कपूर ला रही हैं डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) जिसे Lipstick under my burkha की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर और कोंकना सेन मुख्य कलाकार हैं.
- तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ (thappad) भी एक शानदार फिल्म साबित होने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं, जो 28 फरवारी को रिलीज होगी.
- शीर खुरमा (Sheer Khurma) निर्देशक फराज आरिफ अंसारी की फिल्म है जो समलैंगिक महिलाओं की कहानी को दर्शाती है जो विश्वास और सामाजिक नैतिकता को पीछे छोड़, प्यार को चुनती हैं. फिल्म में Swara Bhasker, Divya Dutta और Surekha Sikri जैसे कलाकार हैं.
Source : Sajid Ashraf