रोचक तथ्‍यः टेलीविजन पर सबसे ज्‍यादा यह देखते हैं दर्शक, वह भी पूरा परिवार एक साथ

टीवी देखने वाले लोगों के बारे में barcindia ने कई रोचक आंकड़ें पेश किए हैं. आइए जानें इनके बारे में..

टीवी देखने वाले लोगों के बारे में barcindia ने कई रोचक आंकड़ें पेश किए हैं. आइए जानें इनके बारे में..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
रोचक तथ्‍यः टेलीविजन पर सबसे ज्‍यादा यह देखते हैं दर्शक, वह भी पूरा परिवार एक साथ

भारत में टीवी दर्शकों का ऐसे बदलता है व्‍यवहार( Photo Credit : barcindia)

21 नवंबर को वर्ल्ड टेलिविजन डे है. संयुक्त राष्ट्र महासभा नें 17 दिसंबर 1996 को 21 नवम्बर को वर्ल्ड टेलिविजन डे घोषित किया था. इसका उद्देश्य वैश्विक सहयोग को बढ़ाने में टेलीविजन के योगदान को सराहना है. भारत में टेलीविजन प्रसारण की शुरुआत दिल्ली से 15 सितंबर, 1959 को हुई थी. 1972 तक टेलीविजन की सेवाएं अमृतसर और मुंबई के लिए बढ़ाई गईं. 1975 तक भारत के केवल सात शहरों में ही टेलीविजन की सेवा शुरू हो पाई थी. लेकिन आपको जानकर ताज्‍जुब होगा कि टीवी की पहुंच देश की 82 फीसद जनता तक है. ये आंकड़े 2018 के हैं जिसे barcindia ने जारी किए हैं. टीवी देखने वाले लोगों के बारे में barcindia ने कई रोचक आंकड़ें पेश किए हैं. आइए जानें इनके बारे में..

Advertisment

  1. देश की 82 फीसद जनता टेलीविजन देखती है और इसमें 57 फीसद लोग एक साथ बैठकर टीवी देखते हैं
  2. 98% घरों में सिंगल टीवी सेट है जबकि एक से ज्‍यादा टीवी सेट वाले घरों की संख्‍या महज 2 फीसद है
  3. 97% शहरी घरों में टीवी सेट है जबकि शहरी क्षेत्र में 3 फीसद घर ही ऐसे हैं जिनमें एक से अधिक टीवी सेट हैं
  4. 99% ग्रामीण इलाकों में टीवी सेट हैं, जबिक एक से अधिक टीवी सेट वाले घरों की संख्‍या महज 1 फीसद है
  5. 23% लोग हिंदी मनोरंजन चैनल देखते है जबकि हिंदी फिल्‍मों के दीवानों की संख्‍या 18% है
  6. 11% दर्शक किड्स चैनल के हैं यानी कार्टून चैनल देखने वाले बच्‍चों की संख्‍या अधिक है
  7. सुबह यानी 6:30 से 8:30 बजे तक के दर्शकों की पहली पसंद न्‍यूज, राशिफल और स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े शो हैं
  8. 22 से 40 साल की महिलाएं अपने बच्‍चों के साथ टीवी देखती हैं
  9. 15-21 साल की 12% महिलाएं बच्‍चों के साथ औसतन 25 मिनट प्रतिदिन टीवी के सामने होती हैं
  10. 22-30 साल की 22% महिलाएं औसतन 46 मिनट प्रतिदिन टीवी देखती हैं
  11. 31 से 40 साल की 30% महिलाएं बच्‍चों के साथ सबसे ज्‍यादा औसतन 62 मिनट प्रतिदिन टीवी देखती हैं
  12. 25% बहन-भाई औसतन हर दिन 53 मिनट एक साथ बैठकर टीवी देखते हैं
  13. भाइयों के बीच यह संख्‍या आश्‍चर्यजनक रूप से कम है, केवल 15 फीसद भाई एक साथ बैठकर टीवी देखते हैं वह भी 32 मिनट प्रतिदिन
  14. बहनों के बीच एक साथ टीवी देखने की आदत कम है. केवल 14 फीसद बहनें औसतन हर दिन 30 मिनट टीवी देखती हैं
  15. 52% लोग एंटरटेनमेंट चैनल, 22% लोग मूवी और केवल 8 फीसद दर्शक ही न्‍यूज चैनल देखते हैं

      
Advertisment