/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/13/antriksh-70.jpg)
ब्रह्मांड की अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली रंगीन तस्वीरें( Photo Credit : News Nation)
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने दुनिया को चौंकाते हुए जेम्स वेब टेलिस्कोप ( James Webb Space Telescope) से कैप्चर पहली तस्वीर रिलीज करने के बाद लगातार पांच और तस्वीरें जारी कर दी हैं. दावा है कि यह ब्रह्मांड ( Universe) की अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली रंगीन तस्वीरें हैं. इनमें सबसे पुरानी यानी 13 अरब साल पहले का दावा करने वाली तस्वीर भी शामिल है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह अमेरिका और पूरी मानवता के लिए ऐतिहासिक है. यह तस्वीरें बताती हैं अमेरिका कितने बड़े कारनामे कर सकता है.
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस मौके पर कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद रोमांचक क्षण है. आज ब्रह्मांड के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी के प्रमुख बिल नेल्सन ने इस बड़ी कामयाबी पर कहा कि हम पृथ्वी के इतिहास में 13 अरब साल पीछे मुड़कर देख रहे हैं. इन छोटे कणों में एक पर आप जो प्रकाश देख रहे हैं, वह 13 अरब साल से यात्रा कर रहा है. NASA की तस्वीरों अलग-अलग आकाशगंगा से लेकर खत्म होने जा रहे तारे तक अंतरिक्ष के कई रहस्य शामिल हैं.
Better together. International collaboration gave us the most powerful space telescope ever made, and the deepest infrared views of the universe ever seen. With our partners at @ESA and @CSA_ASC, the science can begin. Together we #UnfoldTheUniverse: https://t.co/oFA1ja4jeP pic.twitter.com/8TXTZEIb6H
— NASA (@NASA) July 12, 2022
अंतरिक्ष के रहस्यों का पता लगाने के लिए किए गए इस बेहद महंगे प्रयोग को सफलतम बताया जा रहा है. आइए, जानने की कोशिश करते हैं कि इन 6 तस्वीरों के जरिए क्या बताने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही दुनिया का यह सबसे महंगा और बेहतरीन जेम्स वेब टेलिस्कोप क्या है और कैसे बना है.
पहली और दूसरी तस्वीर
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नासा की ओर से जारी जेम्स वेब टेलिस्कोप से खिंची गई पहली तस्वीर में SMACS 0723 नाम के एक आकाशगंगा समूह को देखा जा सकता है. नासा के मुताबिक, यह आकाशगंगा समूह 4.6 अरब साल पहले खोजा गया था. दूसरी फोटो में इसे और ज्यादा करीब से देखा जा सकता है. इनमें से कुछ चीजें 13.1 अरब साल पहले की तरह ही दिख रही हैं. नासा के अनुसार टेलिस्कोप को यह एक तस्वीर बनाने में पूरे चार दिन का समय लगा है.
तीसरी और चौथी तस्वीर
तीसरी तस्वीर में धरती से 2 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित सदर्न रिंग नाम के नेबुला के एक तारे का है. गैस और डस्ट से बनने वाले बादल नेबुला कहलाते हैं. इनके बीच तारों का जन्म होता है. इस नेबुला का यह तारा खत्म होने की कगार पर है. इसके चलते इसकी ऊर्जा बाहरी परतों पर देखने को मिल रही है. चौथी तस्वीर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की ओर खोजे गए दुनिया के पहले आकाशगंगा समूह स्टीफंस क्विनटेट का है. इस समूह में 4 से 5 गैलेक्सी हैं. आए दिन चारों एक दूसरे के बहुत करीब आ जाती हैं.
पांचवी और छठी तस्वीर
पांचवी तस्वीर पृथ्वी से 7,600 प्रकाश वर्ष दूर और ब्रह्मांड में सबसे बड़े नेबुला में एक कैरिना नेबुला की है. यह नेबुला किसी पहाड़ और घाटियों की तरह लग रहा है. फोटो में नीचे की तरफ डस्ट है और ऊपर की तरफ गैस. इसको देख दुनियाभर के खगोलविद हैरान रह गए हैं. आखिरी और छठी तस्वीर धरती से 1,150 प्रकाश वर्ष दूर स्थित WASP-96b नामक ग्रह की है. तस्वीर में प्लेनेट के वातावरण में मौजूद तरंगों (Web Lenth) का खुलासा किया गया है. यह अपने आप में एक नई खोज है. यहां पर वॉटर वेपर होने की संभावना भी जताई गई है. जिस तरह बुध ग्रह सूर्य के सबसे करीब है. उसी तरह WASP-96b भी अपने तारे से सबसे करीब है.
जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप क्या है
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का यह प्रोग्राम अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्पेस साइंस प्रोजेक्ट है. इसका नाम नासा के दूसरे हेड 'जेम्स वेब' के नाम पर रखा गया है. नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप को पिछले साल 25 दिसंबर को एरियन रॉकेट के जरिए फ्रेंच गुयाना स्थित लॉन्चिंग बेस से लॉन्च किया गया था. इस टेलिस्कोप को नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने मिलकर तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है.
यह दुनिया का सबसे ताकतवर टेलिस्कोप बताया जा रहा है. अंतरिक्ष से धरती पर उड़ रही चिड़िया को भी आसानी से डिटेक्ट कर सकने की इसकी क्षमता है. जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप 1990 में अंतरिक्ष में भेजे गए हबल टेलिस्कोप के मुकाबले 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है.
ये भी पढ़ें - लगातार तीन रात दिखेगा Supermoon, खगोल विज्ञानियों के लिए अब तक पहेली
खुलेंगे ब्रह्मांड के कई अनसुलझे रहस्य
नासा ने इस टेलिस्कोप में समय के साथ कई एडवांस टेक्नोलॉजी जोड़ी हैं. इससे ब्रह्मांड के कई रहस्य सामने आ सकते हैं. इसके जरिए ब्रह्मांड के शुरुआती काल में बनी गैलेक्सी, उल्कापिंड और ग्रहों का पता लगाया जा सकता है. यह टेलिस्कोप ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने के साथ ही एलियन की मौजूदगी का भी पता लगाएगा. इसके जरिए वैज्ञानिक ब्रह्मांड के कई अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने की कोशिश कर सकेंगे.
HIGHLIGHTS
- सबसे पुरानी यानी 13 अरब साल पहले का दावा करने वाली तस्वीर
- NASA की तस्वीरों आकाशगंगा और तारे समेत अंतरिक्ष के रहस्य
- दुनिया के सबसे महंगे और बेहतरीन जेम्स वेब टेलिस्कोप की तस्वीरें