एसपीईसीए इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए सिबी जॉर्ज, भारत-तुर्कमेनिस्तान संबंधों पर की चर्चा

एसपीईसीए इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए सिबी जॉर्ज, भारत-तुर्कमेनिस्तान संबंधों पर की चर्चा

एसपीईसीए इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए सिबी जॉर्ज, भारत-तुर्कमेनिस्तान संबंधों पर की चर्चा

author-image
IANS
New Update
Ashgabat: Sibi George Addresses SPECA Economic Forum

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज 21 जनवरी को भारत-तुर्कमेनिस्तान विदेश ऑफिस कंसल्टेशन के 5वें राउंड और एसपीईसीए (सेंट्रल एशिया की अर्थव्यवस्थाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र का विशेष कार्यक्रम) इकोनॉमिक फोरम के लिए तुर्कमेनिस्तान पहुंचे। इस कार्यक्रम का आयोजन तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात में हुआ, जहां सिबी अपने डेलीगेशन के साथ पहुंचे।

Advertisment

विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, सिबी जॉर्ज ने 21 जनवरी को तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री और कैबिनेट ऑफ मिनिस्टर्स के डिप्टी चेयरमैन राशिद मेरेदोव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तुर्कमेनिस्तान के अधिकारियों को भारत के विदेश मंत्री, डॉ. एस. जयशंकर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच आपसी फायदे वाली पार्टनरशिप को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की। उसी दिन अश्गाबात में सचिव (पश्चिम) और तुर्कमेनिस्तान की विदेश मामलों की उपमंत्री मियाहरी बयाशिमोवा के साथ एक और बैठक की।

यह बैठक विदेश ऑफिस कंसल्टेशन के दौरान हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार-अर्थव्यवस्था, संस्कृति, शिक्षा और कॉन्सुलर मामलों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की।

दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र और दूसरे बहुपक्षीय फोरम के तहत सहयोग पर भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने आपसी फायदे के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

तुर्कमेनिस्तान के वित्त मंत्री मैमेटगुली अस्तानागुलोव की अध्यक्षता में एसपीईसीए इकोनॉमिक फोरम में अतिथि देश के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, सेक्रेटरी (वेस्ट) ने भारत और सेंट्रल एशियाई देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, निवेश और कनेक्टिविटी लिंकेज को बढ़ाने के लिए भारत का विजन पेश किया।

सिबी जॉर्ज का यह दौरा तुर्कमेनिस्तान और दूसरे सेंट्रल एशियाई देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिए भारत की ‘एक्सटेंडेड नेबरहुड’ पॉलिसी के मुताबिक है, जिनके साथ भारत के दोस्ती और सहयोग के पुराने रिश्ते हैं।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment