मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को लेकर विवादित बयान दिया है। सपा नेता ने भाजपा की तुलना आतंकियों से कर दी है और कहा कि भाजपा और आतंकियों में कोई अंतर नहीं है। सपा नेता के इस विवादित बयान पर महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कदम ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सपा के नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कदम ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सपा वो पार्टी है जिसने कारसेवकों को गोलियों से भून दिया था। भारत की जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की मानसिकता क्या है। यह लोग मां भारती की इस भूमि पर रहते हैं और सोच पाकिस्तान वाली होती है।
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा नेता ने कहा कि वो तब कहां गए थे जब उनकी सरकार में किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे थे। हमारी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। उनका हित हमारी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी को ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किए जाने पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि एक वैश्विक नेता के रूप में, कई देशों ने हमारे प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया है। यह सम्मान सिर्फ उनके लिए व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि सभी 140 करोड़ भारतीयों के लिए है।
दिशा सालियान मामले में भाजपा नेता ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो रहा है कि तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार ने साजिश के तहत महत्वपूर्ण सबूत नष्ट कर दिए। अगर सबूतों से छेड़छाड़ नहीं की गई होती तो असली अपराधी सामने आ जाते। सबूत क्यों नष्ट किए गए। वे किसे बचाने की कोशिश कर रहे थे। दिशा सालियान के पिता ने अपनी बेटी को खोया है, वह झूठे नहीं हो सकते हैं। ठाकरे सरकार के कार्यकाल में सबूत मिटाए गए। इस कारण न्याय नहीं मिल पाया।
पुणे रेप मामले पर भाजपा नेता ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.