/newsnation/media/media_files/thumbnails/20251018297-230554.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)। सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली और दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में करीब 2,000 रुपए का इजाफा हुआ है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,20,670 रुपए पर पहुंच गई है, जो कि इससे पहले बुधवार को 1,20,419 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। 24 कैरेट के सोने में 24 घंटों में 251 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 1,10,534 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 1,10,304 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 90,503 रुपए हो गया है, जो कि पहले 90,314 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
सोने का साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है। चांदी की कीमत 2,092 रुपए बढ़कर 1,48,242 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,46,150 रुपए प्रति किलो थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.69 प्रतिशत बढ़कर 1,21,352 रुपए हो गया है और चांदी के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.92 प्रतिशत बढ़कर 1,48,675 रुपए पर था।
अंतराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। कॉमेक्स पर सोने का दाम 0.63 प्रतिशत बढ़कर 4,017.45 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 0.81 प्रतिशत बढ़कर 48.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि सोना अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल 3,870 डॉलर पर बना हुआ है, वहीं चांदी का सपोर्ट लेवल 46.50 डॉलर पर प्रति औंस है। डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट और यूएस नॉन-फार्म रोजगार डेटा से पहले कीमती धातुओं की कीमतों में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us