सोना ऑल-टाइम हाई पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड

सोना ऑल-टाइम हाई पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड

सोना ऑल-टाइम हाई पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड

author-image
IANS
New Update
Hyderabad: Shopkeeper arranges gold ornaments

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे सोने की कीमतें 1.36 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी का दाम 2.11 लाख रुपए प्रति किलो से अधिक हो गया।

Advertisment

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 2,313 रुपए बढ़कर 1,36,283 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यह हाजिर बाजार में सोने का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत 1,33,970 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,24,835 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,22,717 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,02,212 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,00,478 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल देखने को मिला है। चांदी का दाम 3,273 रुपए बढ़कर 2,11,000 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,07,727 रुपए प्रति किलो था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.17 प्रतिशत बढ़कर 1,38,350 रुपए हो गया है। वहीं, चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.40 प्रतिशत बढ़कर 2,15,860 रुपए हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने का दाम 1.25 प्रतिशत बढ़कर 4,525 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 1.76 प्रतिशत बढ़कर 69 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने ने एमसीएक्स पर सकारात्मक कारोबार किया। कॉमेक्स पर भी सोने में 40 डॉलर की तेजी देखने को मिली। फिलहाल सोना ओवरबॉट जोन में है। जब तक यह 1,32,000 के ऊपर बना रहेगा, सोने में तेजी जारी रहने की संभावना है।

इस साल सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस दौरान सोने में करीब 50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। चांदी के दाम 120 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment