'सन ऑफ सरदार 2' का गाना रिलीज, अजय देवगन ने मचाया धमाल

'सन ऑफ सरदार 2' का गाना रिलीज, अजय देवगन ने मचाया धमाल

'सन ऑफ सरदार 2' का गाना रिलीज, अजय देवगन ने मचाया धमाल

author-image
IANS
New Update
सन ऑफ सरदार 2 का गाना रिलीज, अजय देवगन ने मचाया धमाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार-2 का गाना सरदार मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। इसमें अभिनेता और उनके साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं।

मंगलवार को अभिनेता अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने सरदार को शेयर किया। साथ ही कैप्शन दिया, सन ऑफ सरदार 2 की दुनिया में पेश है सरदार गाना। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी। गाने के बोल रोमी और सुधीर ने लिखे हैं। इसे हर्ष उपाध्याय ने कंपोज किया है।

इससे पहले अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने गाना रिलीज होने के पहले पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर शेयर किया था। पोस्ट में अभिनेता अजय देवगन हाथ का कड़ा पकड़े नजर आ रहे हैं।

इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें उनके साथ को-स्टार मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, नीरू बाजवा, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

पोस्टर में सभी को-स्टार अजय की तरफ पिस्तौल ताने खड़े हुए हैं, जबकि अभिनेता सहमे नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, यह फैमिली फोटो नहीं है, यह होने वाले धमाके की चेतावनी है।

फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। यह फिल्म 2012 की हिट सन ऑफ सरदार का सीक्वल है।

साल 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे। वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment