सोमवार के दिन शिव-भक्ति में लीन नजर आईं अक्षरा सिंह

सोमवार के दिन शिव-भक्ति में लीन नजर आईं अक्षरा सिंह

सोमवार के दिन शिव-भक्ति में लीन नजर आईं अक्षरा सिंह

author-image
IANS
New Update
सोमवार के दिन शिव-भक्ति में लीन नजर आईं अक्षरा सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। सोमवार का दिन महादेव को समर्पित है। अभिनेत्री अक्षरा सिंह इस दिन भोलेनाथ की भक्ति में डूबी नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह महादेव की भक्ति में लीन हैं।

Advertisment

अक्षरा ने भगवान शिव के प्रति गहरे सम्मान और श्रद्धा को दर्शाते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह बेबी पिंक कलर का सूट पहने हुए हैं और बालों में दो चोटी किए हुए हैं। इस दौरान वह शिवलिंग को बड़ी आस्था के साथ गले लगा रही हैं। यह तस्वीर भगवान शिव के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाती है। तस्वीर पोस्ट कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।

सोमवार के दिन अक्षरा का भोलेनाथ के प्रति भक्तिमय अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है; अभिनेत्री की इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार और प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा, आपकी यह फोटो सुंदर और प्रेरणादायक है।

वहीं दूसरे फैन ने लिखा, इस तस्वीर में आपकी भक्ति साफ दिख रही है। अन्य ने शिव की सच्ची भक्त जैसे कमेंट्स किए और कुछ लोगों ने हर हर महादेव के जयकारे भी कमेंट्स में लिखे।

हाल ही में अभिनेत्री की फिल्म रुद्र-शक्ति रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी शिवभक्त रुद्र और शक्ति के प्रेम पर आधारित है। फिल्म बनारस के घाटों पर शूट हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने आईएएनएस के साथ बात की थी, और फिल्म को लेकर कई अहम बातें बताईं थीं।

आईएएनएस से बात करते हुए अक्षरा ने बताया था कि निर्देशक निशांत एस. शेखर और निर्माता सीबी सिंह ने फिल्म को एक अलग सोच के साथ बनाया है। फिल्म की कहानी शिव-पार्वती की पौराणिक और आध्यात्मिकता पर आधारित है। हम सब ने मिलकर बहुत ही अलग किस्म के कॉन्सेप्ट पर काम किया है। यह कहानी परंपरा और आधुनिकता दोनों का मेल है। उम्मीद करती हूं कि लोगों को यह पसंद आएगी।

आईएएनएस से बात करते हुए अक्षरा भोजपुरी सिनेमा पर लगे आरोपों पर भी बोलीं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्में अब सिर्फ अश्लीलता नहीं, आध्यात्मिकता और सिनेमा का मेल भी हैं।

बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार फिल्म रुद्र शक्ति की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है। दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है।

रुद्र शक्ति 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment