/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509063502416-630003.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
सोलन , 6 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के सोलन में हाल ही में हुई भारी बरसात ने सड़कों को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी बारिश से पीडब्ल्यूडी को पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। सहायक अभियंता ने जनता से सहयोग की अपील की।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सहायक अभियंता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बरसात शुरू होने के बाद से अब तक विभाग को लगभग 5 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
उन्होंने कहा कि लगातार पांच दिनों से जारी बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बंद हो रही हैं, कहीं पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं रोड बह गई हैं। विभाग की मशीनरी और मैनपावर रात-दिन सड़कों को खोलने में जुटा है ताकि आम जनता को परेशानी न झेलनी पड़े।
सुरेंद्र शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोक निर्माण विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है, लेकिन जनता का सहयोग भी जरूरी है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सोलन से जौणाजी रोड और सोलिनी मंदिर से बजडोल की तरफ जाने वाले एमसी रोड पर दो भू-मालिकों द्वारा प्लॉट काटने के दौरान निकाली गई मिट्टी को सड़क पर फेंक दिया जा रहा है।
भारी बारिश के दौरान यही मिट्टी बार-बार सड़क को बंद कर देती है। पिछले 24 घंटों में यह सड़क आठ से दस बार अवरुद्ध हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि संबंधित भू-मालिकों को नोटिस दिया गया है। मिट्टी फेंकने का सिलसिलाअभी तक नहीं रुका। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाहियां न केवल सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि आम जनता की जान जोखिम में डाल रही हैं।
शर्मा ने बताया कि जिन सड़कों पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उनमें सोलन-जौणाजी रोड, ओच्छघाट -कुम्हारहट्टी रोड और सोलन-मीनस रोड प्रमुख हैं। बाकी लगभग सभी सड़कों पर एकतरफा आवागमन बहाल कर दिया गया है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। सोलन जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से करीब 150 पंचायतें प्रभावित हुई हैं।
--आईएएनएस
एएसएच/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.