सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक, भाजपा नेता परिणय फुके ने सराहा

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक, भाजपा नेता परिणय फुके ने सराहा

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक, भाजपा नेता परिणय फुके ने सराहा

author-image
IANS
New Update
Parinay Fuke

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधान परिषद सदस्य परिणय फुके ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया उपयोग पर जारी नए दिशानिर्देशों की सराहना की।

Advertisment

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक का दुरुपयोग किया जा रहा था। कुछ अधिकारी सरकारी वाहन, कार्यालय, यूनिफॉर्म या आवास का इस्तेमाल कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते थे, ताकि अपनी छवि को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा सकें।

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को पिछले विधान परिषद सत्र में उठाया था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सर्कुलर जारी करने का आश्वासन दिया था। अब इस सर्कुलर के जरिए ऐसे दुरुपयोग पर रोक लगाने की पहल की गई है। यह सर्कुलर अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुचित तरीके से सोशल मीडिया का उपयोग करने से रोकेगा। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि यदि कोई इस सर्कुलर का उल्लंघन करता है, तो इसकी शिकायत राज्य प्रशासन से करें।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के सवाल पर फुके ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है। मुख्यमंत्री फडणवीस महाराष्ट्र के सभी दलों के नेताओं से मिलते हैं और सभी के लिए काम करते हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी मुलाकातें राज्य के हित में होती हैं और इन्हें राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। वहीं, उन्होंने इस सर्कुलर को सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और अनुशासन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने सभी से इसका पालन करने और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने की अपील की, ताकि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment