सिवान, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में पिछले एक महीने में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच शनिवार को सिवान में देवघर जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने आए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
घटना सिवान जिले के महादेव थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास की है। शनिवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव के हृदयानंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार सिवान शहर में देवघर जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने पहुंचा था। रवि वीटू मॉल से कपड़े की खरीदारी कर बाहर निकला, तो वहां पर पहले से मौजूद कुछ लड़कों ने उसे बुलाया और वीटू के सामने वाली गली में ले जाकर चाकू मार दी।
चाकू लगने के बाद रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। रवि के साथ मौजूद दोस्त उसे सिवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। लेकिन, तब तक रवि की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद रवि के गांव वाले सिवान सदर अस्पताल शव लेने के लिए पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी। लेकिन, ग्रामीण शव पुलिस से छीनकर गांव पहुंच गए। गांव वालों ने बड़हरिया सिवान मुख्य मार्ग को 5 घंटे तक जाम कर दिया।
सिवान जिले के एसपी मनोज तिवारी को जब जानकारी मिली, तो वह घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी रास्ता खाली करवाना चाहते थे। लेकिन, गांव वाले सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन सड़क खाली करने को तैयार हुए। इसके बाद शव को सिवान के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि यह आपसी रंजिश का मामला है, जिसमें रवि को बुलाकर चाकू मारा गया है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लड़के के चाचा का कहना है कि गांव से निकलने से पहले रवि का गांव के ही कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। रवि ने बता दिया था कि वो देवघर जाने के लिए कपड़े खरीदने जाएगा। उसे वहीं मारने की धमकी लड़कों ने दी थी और उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।
--आईएएनएस
पीएके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.