सीरियाई सेना ने किया अलेप्पो में नियंत्रण का दावा, कुर्द लड़ाकों ने किया इनकार

सीरियाई सेना ने किया अलेप्पो में नियंत्रण का दावा, कुर्द लड़ाकों ने किया इनकार

सीरियाई सेना ने किया अलेप्पो में नियंत्रण का दावा, कुर्द लड़ाकों ने किया इनकार

author-image
IANS
New Update
Smoke caused by an Israeli missile attack rises from the city of Palmyra

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। सालों से गृहयुद्ध का दंश झेल रहे सीरियाई नागरिकों को शांति नहीं मिल रही है। सीरिया की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने अलेप्पो के कुर्द इलाके में कब्जा कर लिया है। हालांकि, कुर्द के लड़कों ने तुरंत इस दावे से इनकार कर दिया।

Advertisment

इससे पहले सीरिया ने अलेप्पो पर एयरस्ट्राइक की धमकी दी थी। वहीं सीजफायर के दौरान कुर्द लड़ाकों को वापस जाने की डेडलाइन खत्म होने के बाद सीरियाई सेना ने यह कार्रवाई की। सेना ने रातभर शेख मकसूद जिले पर हमला किया।

सीरिया की सेना ने शनिवार को शेख मकसूद इलाके में व्यापक सुरक्षा अभियान पूरा होने की घोषणा की। इसके साथ ही कुर्द लड़ाकों की लगातार मौजूदगी के कारण लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की।

सना न्यूज एजेंसी ने सैन्य सोर्स के हवाले से बताया कि ऑपरेशन के दौरान एसडीएफ के कई सदस्यों को अरेस्ट किया गया था। एसडीएफ कुर्द के नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स है। सीरियाई सैनिकों के दावे के बाद कुर्द के लड़ाकों ने कहा कि शेख मकसूद पर सरकारी नियंत्रण का दावा झूठा और गुमराह करने वाला है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से किए गए पोस्ट में सीरिया की सेना ने हथियारबंद लोगों से हथियार समेत सरेंडर करने के लिए कहा। मंगलवार को झड़प शुरू होने के बाद से दोनों तरफ से कम से कम 21 आम लोग मारे गए। इसके अलावा हजारों लोग अलेप्पो छोड़कर भाग गए।

यूएन की ओर से साझा जानकारी के अनुसार झड़पों में तीन अस्पतालों समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों को नुकसान पहुंचा और कुछ में देखभाल सेवाएं भी बाधित हो गईं। इसके साथ ही शहर की मुख्य सड़कों पर आवाजाही पर रोक लगाई गई।

सीरिया में दिसंबर 2024 में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटा दिया गया था। तब से सीरिया राजनैतिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। सीरिया की सेना और लड़ाकों के बीच सत्ता नियंत्रण को लेकर अक्सर झड़प और हिंसा देखने को मिलती है।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment