एसआईआर पर बोले चिराग पासवान, 'जो नाम गलत हैं, वे कटेंगे'

एसआईआर पर बोले चिराग पासवान, 'जो नाम गलत हैं, वे कटेंगे'

एसआईआर पर बोले चिराग पासवान, 'जो नाम गलत हैं, वे कटेंगे'

author-image
IANS
New Update
New Delhi: MPs At Parliament House During Monsoon Session

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा।

Advertisment

बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुझे इस बात से परेशानी है कि विपक्ष ने पहले ही हंगामा खड़ा कर दिया है। लेकिन क्या उन्होंने एक भी सबूत पेश किया है? क्या उन्होंने एक भी मामला दिखाया है, जहां कुछ गलत हुआ हो या किसी का नाम गलत तरीके से सूची से हटाया गया हो? वे दावा करते हैं कि लाखों नाम हटाए जा रहे हैं, हां, जो नाम गलत हैं, उन्हें हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर एनडीए के सहयोगी अलग हो जाएं तो विपक्ष बहुत खुश होगा, क्योंकि वे अपने बल पर नहीं जीत सकते हैं। एसआईआर पर पासवान ने कहा कि मैं इसका पूरा समर्थन करता हूं कि ऐसा होना चाहिए। इसमें गहन संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने साफ कहा कि जो नाम गलत हैं, वे कटेंगे।

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष एक व्यक्ति को घेरने के लिए भारतीय सेना का अपमान करने से भी नहीं हिचकिचाता। यह ऑपरेशन सरकार द्वारा नहीं किया गया था, यह हमारे सशस्त्र बलों की उपलब्धि है। ऑपरेशन सिंदूर किसी मंत्री या राजनीतिक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया था, जिसे आप निशाना बना रहे हैं, आप उस मानसिकता के साथ पूरे ऑपरेशन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

--आईएएनएस

डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment