'एसआईआर को सिर्फ जनता के बीच मुद्दा बनाना चाहता विपक्ष', उपेंद्र कुशवाहा का राहुल और तेजस्वी पर हमला

'एसआईआर को सिर्फ जनता के बीच मुद्दा बनाना चाहता विपक्ष', उपेंद्र कुशवाहा का राहुल और तेजस्वी पर हमला

'एसआईआर को सिर्फ जनता के बीच मुद्दा बनाना चाहता विपक्ष', उपेंद्र कुशवाहा का राहुल और तेजस्वी पर हमला

author-image
IANS
New Update
'एसआईआर को सिर्फ जनता के बीच मुद्दा बनाना चाहता विपक्ष', उपेंद्र कुशवाहा का राहुल और तेजस्वी पर हमला

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर सियासत जारी है। इसी बीच, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सबसे आपत्ति मांग रहा है, उनको वहां गड़बड़ी की शिकायत देनी चाहिए। लेकिन यह लोग एसआईआर को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बनाकर लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर के शिलान्यास पर विपक्ष के आरोपों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, यह अच्छा काम है कि सीता माता मंदिर का शिलान्यास हुआ है। इस बात के लिए खुशी मनानी चाहिए, लेकिन कुछ लोगों का काम विरोध करने का है। चुनाव तो हमेशा कहीं ना कहीं होता है। जनता से जुड़ा हुआ काम नहीं रुकना चाहिए।

एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष की तरफ से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, इन लोगों का मकसद समाधान नहीं, बल्कि सवाल खड़ा करना है। एसआईआर को यह लोग (विपक्ष) जनता के बीच सिर्फ मुद्दा बनाना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट जारी किया है। उसमें कहीं गड़बड़ी है तो आयोग ने शिकायत संबंधी प्रोविजन किया है। जिन लोगों को लगता है कि गड़बड़ी हुई है, उन्हें चुनाव आयोग में जाकर शिकायत दर्ज करनी चाहिए।

कुशवाहा ने आगे कहा, विपक्ष शिकायत या आपत्ति दर्ज करने के बजाय संसद की कार्यवाही को बाधित करता है। मीडिया में अनर्गल बयानबाजी करता है। बस एसआईआर को राजनीतिक मुद्दा बनाकर लाभ लेने की कोशिश हो रही है।

दोहरी वोटर आईडी के विषय पर राजद नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग के नोटिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इनकी (तेजस्वी यादव) चोरी पकड़ी गई है। इसका जवाब उन्हें जनता के बीच देना चाहिए।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment