एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति : रोहन गुप्ता

एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति : रोहन गुप्ता

एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति : रोहन गुप्ता

author-image
IANS
New Update
एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करना चाहिए गंदी राजनीति: रोहन गुप्ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई और ऑपरेशन महादेव पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। रोहन गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है, जो विशेष मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे थे।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बिहार में 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ के फॉर्म पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। इतना बड़ा संगठन है निर्वाचन आयोग, जिसने सभी दलों के सहयोग से यह कार्य किया। यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है। विपक्ष पूरी तरह बेनकाब हो चुका है।

उन्होंने बताया कि शेष 65 लाख मतदाताओं, जिनका नाम सूची में नहीं है, विपक्ष को सौंप दी गई है और एक महीने का समय दिया गया है, ताकि वे किसी भी गलती की बात उठा सकते हैं।

रोहन गुप्ता ने विपक्ष से सवाल किया, 65 लाख मतदाताओं की सूची आपके पास है, अगर किसी का नाम गलती से छूट गया हो तो उसे ठीक करने का मौका है। फिर कौन सी राजनीति कर रहे हैं? संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर कब तक अपनी राजनीति चमकाएंगे?

उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वे एक भी ऐसा सबूत लाएं, जहां एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई हो। अगर किसी का नाम छूटा है, तो ड्राफ्ट सूची में सुधार का मौका है। विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति बंद करे और जनता से माफी मांगे।

वहीं, ऑपरेशन महादेव पर रोहन गुप्ता ने सेना की तारीफ की और कहा कि सावन के पवित्र महीने में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराकर देश का गौरव बढ़ाया है। ऑपरेशन सिंदूर में भी सेना ने अपनी क्षमता दिखाई और अब ऑपरेशन महादेव में भी यह साबित हुआ कि हमारी सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। विपक्ष से हमारी अपील है कि वो इस मुद्दे पर राजनीति न करे।

उन्होंने आगे कहा, हमारी सेना पर भरोसा रखें। जो लोग हमें लाल आंख दिखाएंगे, उन्हें जवाब देने की हमारी पूरी क्षमता है। ऑपरेशन सिंदूर और महादेव इसके उदाहरण हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment